Sikkim Heavy Rain: उत्तर सिक्किम में मूसलधार बारिश ने भयंकर तबाही मचा दी है. शनिवार को हुई लगातार बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कई अहम सड़कें बंद हो गईं और लगभग 1,500 टूरिस्ट अलग-अलग जगहों पर फंसे रह गए. सबसे ज्यादा खौफनाक हादसा मंगन जिले में हुआ था, यहां एक टूरिस्ट गाड़ी लगभग 1000 फीट गहरी खाई गिर गई जिसके बाद हाव वाली तीस्ता नदी में समा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे. दो लोग स्वयम सुप्रतीम नायक और सैराज जेना जो ओडिशा से हैं उन्हें बचा लिया गया है, जो अब गंगटोक के STNM अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. लेकिन 8 लोग अभी भी लापता हैं. इनमें ओडिशा, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट शामिल हैं. प्रशासन ने नदी किनारे से चार आईडी कार्ड और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं, लेकिन लापता लोगों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर पासांग डेन्नु शेर्पा भी हादसे में शामिल था.
शनिवार को तेज बारिश और तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. मंगन के डीसी आनंद जैन और एसपी सोनम डेचु भूटिया खुद मौके पर मौजूद हैं. प्रशासन ने बताया कि चुंगथांग और थेन्ग इलाके में भारी भूस्खलन हुआ है जिससे कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
एसपी भूटिया के अनुसार, लाचेन में 115 और लाचुंग में करीब 1,350 पर्यटक फंसे हुए हैं. रास्ते दोनों ओर से बंद हैं, इसलिए सभी को होटलों में ही रुकने की सलाह दी गई है. चुंगथांग को जोड़ने वाला फिडांग बेली ब्रिज भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. शुक्रवार से बिजली गायब थी, जो शनिवार शाम को बहाल की गई. मोबाइल नेटवर्क भी लगभग 24 घंटे बाद दोपहर 3 बजे के करीब चालू हुआ. प्रशासन रविवार तक पानी की आपूर्ति शुरू करने की कोशिश कर रहा है.
आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें, नदी किनारे और ढलानों से दूर रहें. उत्तर सिक्किम के लिए टूरिस्ट परमिट भी अगले आदेश तक रद्द कर दिए गए हैं.