Fake Doctor News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने फर्जी डिग्री के जरिए डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज किया और इस दौरान एक महिला की जान भी चली गई. यह मामला जबलपुर के मार्बल हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है, जहां एक शख्स ने एमबीबीएस (MBBS) डिग्री के नाम पर फर्जीवाड़ा किया और डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता रहा. लेकिन जब उसकी लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई, तब इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ.
आरोपी का नाम सतेंद्र सिंह है, जो कटनी का रहने वाला है. उसने बृजराज सिंह उईके के नाम से डॉक्टर बनने का काम किया. बृजराज, जो एक पेंटिंग का काम करता है, उसकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट का उपयोग सतेंद्र ने किया. इस फर्जीवाड़े में बृजराज की पहचान का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया. बृजराज खुद अपनी मेहनत से परिवार चला रहा था, लेकिन सतेंद्र ने उसकी मार्कशीट, जाति प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर जबलपुर के अस्पताल में डॉक्टर बनकर काम किया
घटना उस समय सामने आई जब सतेंद्र की नाइट ड्यूटी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला के बेटे ने मामले की शिकायत की, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे डॉक्टर से मिलने से रोक दिया. इसके बाद महिला के बेटे ने बृजराज तक पहुंचने के लिए कई कोशिशें की और जब उसने बृजराज से बात की तो सच्चाई सामने आई. बृजराज ने बताया कि सतेंद्र ने उसकी मार्कशीट और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और बृजराज को इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि उसका नाम फर्जी डॉक्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था.
बृजराज ने बताया कि उसने अपनी मार्कशीट और दस्तावेज सतेंद्र को दिए थे, जो उसके नाम से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने में काम आया. अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बृजराज ने बताया कि फरवरी महीने में इस मामले की जांच हुई थी, और उसने सभी जानकारी जांच एजेंसियों को दे दी है.