ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 11वीं कक्षा की छात्रा आशी कुशवाह की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने प्रशासन को हरकत में ला दिया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर की दीवारों पर बनाई गई महिलाओं की योग करती पेंटिंग्स के साथ हुई अश्लीलता के खिलाफ आशी ने खुलकर आवाज उठाई. उनका वीडियो वायरल होते ही नगर निगम ने रातों रात उन दीवारों को साफ कराकर पुताई करवा दी.
दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर की सड़कों के किनारे महिलाओं की योगासनों में बनी ब्लैक सिलुएट पेंटिंग्स लगाई गई थीं लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इन पेंटिंग्स के संवेदनशील हिस्सों पर अश्लील निशान और खरोंचें बना दीं. आशी कुशवाह ने इन पेंटिंग्स का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा कि महिलाएं अब पेंटिंग्स में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सोच ही बीमार है तो स्मार्ट सिटी का तमगा किस काम का है.
ये शर्मसार है गुस्सा दिलाने वाला है और सोचने पर मजबूर करता है !
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) January 7, 2026
आजकल कुछ लोगों की मानसिकता इतनी गिर चुकी है कि दीवार पर बानी योग करती हुई महिलाओं की तस्वीर तक को अपनी गंदी सोच से नहीं छोड़ती !
योग जो शुद्ध संतुलन आत्म संयम सिखाता है उसी की तस्वीर को गलत नियत और दरिंदगी भरी सोच… pic.twitter.com/z2uAYRXLY1
मीडिया से बातचीत में आशी ने बताया कि वह 11वीं में पढ़ती हैं और शुरुआत में डर भी लगा, लेकिन चुप रहना सही नहीं लगा. उन्होंने कहा कि अगर वह इस गंदी मानसिकता को नजरअंदाज कर देतीं तो हालात कभी नहीं बदलते. कुछ लोगों ने उन्हें शहर बदनाम करने का आरोप लगाया, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साहस की सराहना भी की.
आशी के वीडियो के बाद कई युवा मौके पर पहुंचे. एक छात्र लोकेंद्र सिंह उर्फ केतु पेंट और ब्रश लेकर वहां पहुंचे और पेंटिंग्स पर बने आपत्तिजनक निशानों को खुद साफ किया. लोकेंद्र ने कहा कि इस तरह की हरकतें शहर की छवि खराब करती हैं और महिलाओं के प्रति बीमार सोच को दिखाती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर पुरुष की सोच ऐसी नहीं होती और इस संदेश को देना जरूरी था.
सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव के बाद ग्वालियर नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई की. निगम की टीम ने सभी आपत्तिजनक पेंटिंग्स को सफेद रंग से ढंक दिया. निगम की ओर से बताया गया कि अब इन दीवारों पर नए सिरे से कलाकृतियां बनाई जाएंगी. 11 जनवरी को Gen Z युवाओं को बुलाकर पेंटिंग्स बनवाने और उन्हें सम्मानित करने की योजना है.