menu-icon
India Daily

MP सीएम मोहन यादव ने दी बड़ी खुशखबरी! 'Ladli Behna Yojana' की रकम बढ़ाकर की इतने हजार रुपए

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत राशि बढ़ाने की घोषणा की है. दिवाली से बहनों को 1500 रुपये मिलेंगे और 2028 तक यह राशि बढ़कर 3000 रुपये प्रति माह हो जाएगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Ladli Behna Yojana
Courtesy: social media

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए लाड़ली बहनों के लिए योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिवाली से लाड़ली बहनों को हर महीने ₹1500 की सहायता राशि मिलेगी, जिसे साल 2028 तक चरणबद्ध तरीके से ₹3000 तक किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना पहले ₹1000 प्रतिमाह से शुरू की गई थी. बाद में इसे बढ़ाकर ₹1250 किया गया और रक्षाबंधन के अवसर पर ₹250 का अतिरिक्त बोनस भी दिया गया था. अब दिवाली से इस योजना की मासिक राशि ₹1500 हो जाएगी. आने वाले वर्षों में 2026, 2027 और फिर 2028 तक इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 किया जाएगा.

'हम वादों पर खरे उतरते हैं'- सीएम मोहन यादव

सीएम यादव ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारी सरकार जो वादा करती है, उसे निभाती है. हमने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है.'

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का इतिहास भ्रष्टाचार और बेल पर रहने का रहा है, जबकि भाजपा सरकार जनता के प्रति पूरी तरह से जवाबदेह है. उन्होंने कहा, 'हम केवल भाषण नहीं देते, काम करके दिखाते हैं.'

अगले 5 साल में पूरा होगा संकल्प पत्र

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र महज कागज नहीं, बल्कि जनसेवा का वचन है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी 5 वर्षों में संकल्प पत्र का हर बिंदु पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.