लव ट्रायंगल या पैसों का लालच? मेघालय मर्डर केस में खुलीं नई परतें


Anvi Shukla
2025/06/18 10:21:14 IST

हनीमून बना काल

    राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम संग मेघालय घूमने गए थे. वहां उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया.

Credit: social media

पार्किंग में हत्या, खाई में शव

    पुलिस के अनुसार राजा को पार्किंग में मारा गया और शव पास की खाई में फेंक दिया गया.

Credit: social media

दोस्तों से मरवाया

    हत्या में सोनम के कथित प्रेमी राज और उसके तीन दोस्त शामिल थे. सोनम ने संकेत दिया, हमला शुरू हुआ.

Credit: social media

तीन बार वार

    राजा पर तीन बार वार किया गया. दो धारदार हथियार (माचेते) इस्तेमाल हुए, जिनमें से एक अब भी लापता है.

Credit: social media

क्राइम सीन का रीक्रिएशन

    पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया. एक पुलिसकर्मी ने राजा की जगह ली. हत्या के हर पल को फिर से दोहराया गया.

Credit: social media

क्या सोनम को है पछतावा?

    क्राइम सीन पर सोनम ने कुछ पछतावे जैसा भाव दिखाया, लेकिन पुलिस पुष्टि नहीं कर रही कि वह सच्चा था या दिखावा.

Credit: social media

पैसों का लालच?

    पुलिस की टीम इंदौर में लोगों से पूछताछ कर रही है—क्या राजा की हत्या के पीछे कोई आर्थिक मकसद था?

Credit: social media

गायब मोबाइल और खाली फ्लैट

    पुलिस ने सोनम के इस्तेमाल किए गए मोबाइल और फ्लैट को खंगाला, लेकिन सब कुछ पहले ही साफ किया जा चुका था.

Credit: social media

हत्या की प्लानिंग पहले से थी

    सोनम और उसके साथी पहले नोंग्रियाट में हत्या करना चाहते थे, लेकिन शव छुपाने की जगह नहीं मिली थी.

Credit: social media
More Stories