India Daily Webstory

लव ट्रायंगल या पैसों का लालच? मेघालय मर्डर केस में खुलीं नई परतें


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/06/18 10:21:14 IST
हनीमून बना काल

हनीमून बना काल

    राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम संग मेघालय घूमने गए थे. वहां उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया.

India Daily
Credit: social media
पार्किंग में हत्या, खाई में शव

पार्किंग में हत्या, खाई में शव

    पुलिस के अनुसार राजा को पार्किंग में मारा गया और शव पास की खाई में फेंक दिया गया.

India Daily
Credit: social media
दोस्तों से मरवाया

दोस्तों से मरवाया

    हत्या में सोनम के कथित प्रेमी राज और उसके तीन दोस्त शामिल थे. सोनम ने संकेत दिया, हमला शुरू हुआ.

India Daily
Credit: social media
तीन बार वार

तीन बार वार

    राजा पर तीन बार वार किया गया. दो धारदार हथियार (माचेते) इस्तेमाल हुए, जिनमें से एक अब भी लापता है.

India Daily
Credit: social media
क्राइम सीन का रीक्रिएशन

क्राइम सीन का रीक्रिएशन

    पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया. एक पुलिसकर्मी ने राजा की जगह ली. हत्या के हर पल को फिर से दोहराया गया.

India Daily
Credit: social media
क्या सोनम को है पछतावा?

क्या सोनम को है पछतावा?

    क्राइम सीन पर सोनम ने कुछ पछतावे जैसा भाव दिखाया, लेकिन पुलिस पुष्टि नहीं कर रही कि वह सच्चा था या दिखावा.

India Daily
Credit: social media
पैसों का लालच?

पैसों का लालच?

    पुलिस की टीम इंदौर में लोगों से पूछताछ कर रही है—क्या राजा की हत्या के पीछे कोई आर्थिक मकसद था?

India Daily
Credit: social media
गायब मोबाइल और खाली फ्लैट

गायब मोबाइल और खाली फ्लैट

    पुलिस ने सोनम के इस्तेमाल किए गए मोबाइल और फ्लैट को खंगाला, लेकिन सब कुछ पहले ही साफ किया जा चुका था.

India Daily
Credit: social media
हत्या की प्लानिंग पहले से थी

हत्या की प्लानिंग पहले से थी

    सोनम और उसके साथी पहले नोंग्रियाट में हत्या करना चाहते थे, लेकिन शव छुपाने की जगह नहीं मिली थी.

India Daily
Credit: social media
More Stories