Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां नकाबपोश और हथियारबंद चोरों के एक गिरोह ने रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान लूट लिया. सीसीटीवी फुटेज में अपराध को पेशेवर तरीके से अंजाम देने की प्रक्रिया कैद हो गई है. अलार्म बजने के बावजूद, नकाबपोश, दस्ताने पहने और लोहे की रॉड लिए चोरों ने लगभग 20 मिनट तक घर में आराम से लूटपाट की.
वीडियो में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं. एक चोर लोहे की रॉड लेकर जस्टिस के बेडरूम में घुसा और उनके पास खड़ा था. जबकि दूसरा चोर कमरे में तोड़फोड़ करने लगा. तीसरा बाहर पहरा दे रहा था. न्यायमूर्ति गर्ग और उनका परिवार, जो गहरी नींद में थे, चोरों के भाग जाने तक बेखबर रहे.
इंदौर में रिटायर्ड जज के यहाँ चोरी का सीसीटीवी!
मुझे जानना है कि सोया व्यक्ति जानबूझकर सोने का नाटक करता रहा खतरा भांप कर या सही में उसकी नींद नहीं खुली:)) pic.twitter.com/P7Kx6BHTDl— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 13, 2025Also Read
- 'पीएम मोदी 2 बार कर दें ट्रंप को नोबेल के लिए नॉमिनेट' ट्रंप पर पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन का तंज
- MG Motors Discount: फिर शायद ना मिले इतना बड़ा मौका! एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार पर भारी छूट, अगस्त में ही उठा पाएंगे फायदा
- Independence Day 2025: आज रात से दिल्ली-NCR के ये रास्ते रहेंगे बंद, यहां होगा डायवर्जन; देखें पूरी लिस्ट
यह घटना रक्षाबंधन के दिन हुई, उसी दिन आस-पास के इलाकों में इसी तरह की लूट की घटनाओं के मामले सामने आए थे. पुलिस ने कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं, जिनमें नकाबपोश और दस्ताने पहने अपराधी संगठित तरीके से काम करते दिखाई दे रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उमाकांत चौधरी ने पुष्टि की है कि घटनाओं की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा, 'अपराधों की गंभीरता को देखते हुए, हमने मामले की जाxच के लिए कई टीमें गठित की हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी ही घटनाओं में शामिल रहा है.'
पुलिस फिलहाल संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ कर रही है. चौधरी ने कहा, 'हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामला सुलझा लिया जाएगा.'