menu-icon
India Daily

स्वतंत्रता दिवस पर 2 की जगह मिला 1 लड्डू, शख्स ने CM हेल्पलाइन पर किया फोन, पहले भी 107 बार कर चुका है ऐसे काम

भिंड जिले के नोधा गांव में ग्राम पंचायत नोधा कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद मिठाई के रूप में लड्डू बांटे गए थे, लेकिन नोधा गांव निवासी कमलेश कुशवाह को 15 अगस्त को दो लड्डू की जगह सिर्फ एक लड्डू मिला. इससे नाराज होकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradeh News
Courtesy: Pinterest

Madhya Pradeh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक फरियादी ने CM हेल्पलाइन पर लड्डू न मिलने की शिकायत की है. दरअसल, भिंड जिले के नोधा गांव में ग्राम पंचायत नोधा कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद मिठाई के रूप में लड्डू बांटे गए थे, लेकिन नोधा गांव निवासी कमलेश कुशवाह को 15 अगस्त को दो लड्डू की जगह सिर्फ एक लड्डू मिला. इससे नाराज होकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई.

बताया गया कि 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में लड्डू नहीं बांटे गए. लड्डू न मिलने की अजीबोगरीब शिकायत दर्ज होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होने के बाद जब यह मामला मीडिया में आया तो तत्कालीन सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता कमलेश कुशवाह को दो लड्डू दिए जाएंगे. 

पंचायत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भिंड जिले के मछंड क्षेत्र की नोधा पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत भवन में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, परंपरा के अनुसार ग्रामीणों को लड्डू बांटे गए. इस दौरान ग्रामीण कमलेश कुशवाहा ने दो लड्डू मांगे, लेकिन पंचायत कर्मचारी ने उन्हें केवल एक लड्डू दिया.

एक-एक दिया लड्डू दिया था

ग्राम पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक ग्रामीण को एक-एक लड्डू दिया गया था. जब कमलेश ने अतिरिक्त लड्डू मांगे, तो कर्मचारी ने मना कर दिया, जिससे वह नाराज हो गए. सचिव ने आगे कहा कि अब उनकी शिकायत दूर करने के लिए पंचायत बाजार से एक किलो लड्डू का डिब्बा खरीदकर कमलेश को देगी.