Priyanka Chopra Cryptic Note: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी मैनेजर अंजुला आचार्य का वह कमेंट, जिसमें उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की सफलता का श्रेय प्रियंका को दिया. इस बयान ने जॉन सीना और इदरीस एल्बा के फैंस को नाराज कर दिया, जिसके बाद प्रियंका सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं हैं.
लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए आपको पीछे हटना पड़ता है.' इस मैसेज को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. कई लोग इसे चल रहे विवाद पर उनका रिएक्शन मान रहे हैं, वहीं कुछ फैंस इसे केवल एक मोटिवेशनल कोट मानकर देख रहे हैं.
हालांकि प्रियंका ने अब तक इस मुद्दे पर सीधे तौर पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. फिर भी, उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और चर्चा का केंद्र बनी हुई है. फैंस भी दो हिस्सों में बंटे दिख रहे हैं. कुछ उनके सपोर्ट में हैं, तो कुछ इस पोस्ट को ट्रोल्स के जवाब के रूप में देख रहे हैं.
विवादों के बीच प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोफेशनल commitments में पूरी तरह व्यस्त हैं. वह इन दिनों केन्या के नैरोबी में एसएस राजामौली की मेगा प्रोजेक्ट SSMB29 की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमार भी नजर आएंगे.
अस्थायी तौर पर ग्लोबट्रॉटर शीर्षक वाली यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 116 मिलियन डॉलर है और इसे नवंबर में पहली बार पेश किया जाएगा.