menu-icon
India Daily

आदमी को डसने के बाद तड़प-तड़पकर मरा जहरीला सांप, 5 मिनट में हो गई मौत

Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया. एक जहरीले सांप ने एक आदमी को काटा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सांप खुद सिर्फ 5 मिनट में मर गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Poisonous Snake Dies In 5 Min
Courtesy: AI

Poisonous Snake Dies In 5 Min: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया. एक जहरीले सांप ने एक आदमी को काटा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सांप खुद सिर्फ 5 मिनट में मर गया. यह घटना खुडसोड़ी गांव में गुरुवार की सुबह घटी. हालांकि, आदमी को गंभीर चोटें नहीं आईं और वह खतरे से बाहर है. उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

यह घटना सचिन नागपुरे नाम के 25 वर्षीय युवक के साथ हुई, जो एक कार मैकेनिक है. वह सुबह करीब 7 बजे अपने खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान उनका पैर गलती से सांप पर पड़ गया, जिससे सांप ने उन्हें काट लिया. लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद जो हुआ, वह बिल्कुल अनोखा था सांप ने 5-6 मिनट में तड़पकर मौत को गले लगा लिया.

क्या था कारण?

विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना बहुत कम होती है, जहां सांप काटने के बाद खुद मर जाए. लेकिन सचिन का मानना है कि इस घटना में कुछ अलग ही कारण हो सकता है. सचिन ने बताया कि वह 7-8 सालों से पेड़ की लकड़ियों से दांत साफ कर रहे हैं, जैसे चिड़चिड़िया, पिसुंडी, पुलसा, जामुन, और आम के पेड़. उनका मानना है कि इन पेड़ों की लकड़ी से उनके खून में ऐसी जहरीली ताकत आ गई होगी, जिससे सांप का जहर असर नहीं कर पाया और वह मर गया.

रेंजर का बयान

वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने इसे ‘दुर्लभ से दुर्लभ’ घटना बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बहुत ही असामान्य होती है, जहां एक सांप अपने खुद के जहर के कारण मर जाए. एक संभावित कारण यह हो सकता है कि सांप जहर की थैली फटने के कारण मर गया हो.

क्या था सांप का प्रकार?

घटना के बाद सचिन के परिवार वालों ने बताया कि जिस सांप ने सचिन को काटा, वह डोंगरबेलिया सांप था, जो बहुत जहरीला होता है. इसके जहर से सांप की मौत हो सकती है, क्योंकि यह प्रकार के सांपों में जहर बहुत ज्यादा खतरनाक होता है.