menu-icon
India Daily

किराए पर लेकर गिरवीं रख देता था लग्जरी कारें, 3 करोड़ की 24 गाड़ियां बनी ठगी का हथियार; आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार

इंदौर में किराए की लग्जरी कारों को गिरवी रखकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने करीब 3 करोड की 24 गाडियां बरामद की हैं और जांच जारी है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
किराए पर लेकर गिरवीं रख देता था लग्जरी कारें, 3 करोड़ की 24 गाड़ियां बनी ठगी का हथियार; आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
Courtesy: Pinterest

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से लग्जरी कारों की किराए पर लेकर गिरवी रखने का एक बडा फर्जीवाडा सामने आया है. अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने इस मामले में शातिर आरोपी संजय कालरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 3 करोड रुपये कीमत की 24 लग्जरी गाडियां बरामद की गई हैं.

इस ठगी के मामले में अब तक 40 से ज्यादा पीडित सामने आ चुके हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी ऑडी एक्सयूवी और थार जैसी महंगी गाडियां किराए पर लेता था. शुरुआत में वह कुछ समय तक गाडी का नियमित किराया देता था. इसके बाद वह किराया देना बंद कर देता और गाडियों को अलग अलग जगह गिरवी रख देता था.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक कार मालिक ने सबसे पहले इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसकी कार दो महीने तक किराए पर रखी. इसके बाद किराया बंद कर दिया और कार लौटाने में टालमटोल करने लगा.

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक के बाद एक कई पीडित सामने आने लगे. जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसी तरीके से दर्जनों लोगों को ठगा. आरोपी इंदौर के साथ आसपास के जिलों में भी इस तरह की ठगी कर चुका था.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक आरोपी कार रेंटल का भरोसा दिलाकर लग्जरी गाडियां हासिल करता था. फिर इन गाडियों को गिरवी रखकर मोटी रकम वसूल करता था. मामला गंभीर होता देख अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने पूरे नेटवर्क की जांच शुरू की.

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अब तक की गई धोखाधडी को स्वीकार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 24 गाडियां जब्त कीं. इन गाडियों की कुल कीमत करीब 3 करोड रुपये आंकी गई है.

अब तक कितने मिले आवेदन?

डीसीपी आनंद कलादि ने बताया कि अब तक 40 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है. पुलिस को इस मामले में करीब 16 और गाडियों की बरामदगी की उम्मीद है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस फर्जीवाडे में और कौन लोग शामिल हैं.

साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि गिरवी रखने का पूरा नेटवर्क कैसे काम करता था. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.