भोपाल: भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर एक नई खुशखबरी आई है. उनके बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान पिता बन गए हैं और बहू अमानत बंसल ने एक बेटी को जन्म दिया है. यह खुशखबरी बुधवार को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल से सामने आई. शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके को बेहद भावुक अंदाज में साझा किया और अपने परिवार के नए सदस्य का खुले दिल से स्वागत किया.
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके घर लाडली लक्ष्मी का आगमन हुआ है. उन्होंने खुद को दादा, पत्नी साधना सिंह को दादी और परिवार के अन्य सदस्यों को नए रिश्तों से जोड़ते हुए खुशी जताई. वीडियो में शिवराज सिंह अपनी नवजात पोती के कान में गायत्री मंत्र सुनाते नजर आए. यह पल उनके समर्थकों के बीच भी खास चर्चा का विषय बन गया.
हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है।
कार्तिकेय पिता बन गए।
अमानत मां।
कोकिला अब दादी जी हैं और मैं दादा।
कुणाल और ऋद्धि चाचा और चाची।
अनुपम जी नाना, रुचिता जी नानी और आर्यन मामा।
2025 में हमारे घर दो बेटियां आई — अमानत और ऋद्धि । 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ।
स्वागतम… pic.twitter.com/PY6Wya5a3s— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 21, 2026Also Read
- मालिक के मौत के बाद भी कुत्ते ने नहीं छोड़ा साथ, अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे शव के वाहन का 4 किमी तक किया पीछा
- 'भगवान तेरा भला करे...', इंदौर स्टेशन पर खोया हुआ फोन वापस मिलने पर रो पड़ी महिला, वायरल हुआ वीडियो
- 'मैं भिखारी नहीं हूं...,' इंदौर के 'करोड़पति भिखारी' मांगीलाल मामले में परिवार ने दिया अपडेट
कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल का विवाह 6 मार्च 2025 को जोधपुर में संपन्न हुआ था. शादी के एक साल के भीतर ही दोनों माता-पिता बने हैं. अमानत बंसल एक शिक्षित और आधुनिक पृष्ठभूमि से आती हैं. उन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में M.Sc की पढ़ाई की है. यह दंपती निजी जीवन को लेकर हमेशा सादगी और गरिमा बनाए रखने के लिए जाना जाता है.
अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल देश की जानी-मानी जूता निर्माता कंपनी Liberty के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनकी मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की संस्थापक हैं. व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय इस परिवार से जुड़कर चौहान परिवार का दायरा और भी मजबूत हुआ है.
कार्तिकेय चौहान अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में सक्रिय हैं. वे वर्ष 2013 से शिवराज सिंह चौहान के चुनाव अभियानों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. पार्टी के भीतर उन्हें शिवराज सिंह का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी माना जाता है. संगठन और जनसंपर्क में उनकी सक्रियता लगातार बढ़ रही है और वे युवा नेतृत्व के रूप में देखे जाते हैं.
65 वर्षीय शिवराज सिंह चौहान चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे 2005 से 2018 और फिर 2020 से 2023 तक राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहे. वर्तमान में वे केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री हैं. इसके अलावा वे पांच बार सांसद, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी रह चुके हैं. राजनीति के साथ-साथ परिवार के प्रति उनका भावनात्मक जुड़ाव भी हमेशा चर्चा में रहता है.