menu-icon
India Daily

बीजेपी के 73 साल के नेता ने छुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के 31 वर्षीय बेटे के पैर, Video देख लोग हुए हैरान

यह 11 सेकंड का वीडियो 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का है, जो सोमवार को शिवपुरी जिला स्टेडियम में आयोजित किए गए थे. सोमवार को देवेंद्र का जन्मदिन भी था और उन्होंने खेल आयोजन के दौरान महार्यमन सिंधिया और अन्य लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

Gyanendra Sharma
बीजेपी के 73 साल के नेता ने छुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के 31 वर्षीय बेटे के पैर, Video देख लोग हुए हैरान
Courtesy: Photo-Social Media

भोपाल:  भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र कुमार जैन (73 वर्ष) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महार्यमन सिंधिया (31 वर्ष) के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने मध्य प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक बहस छेड़ दी है. वीडियो में शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र, अपने से 42 वर्ष छोटे महार्यमन के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

यह 11 सेकंड का वीडियो 69वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों का है, जो सोमवार को शिवपुरी जिला स्टेडियम में आयोजित किए गए थे. सोमवार को देवेंद्र का जन्मदिन भी था और उन्होंने खेल आयोजन के दौरान महार्यमन सिंधिया और अन्य लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

देवेंद्र को अपना जन्मदिन का केक काटते हुए देखा गया, जबकि महार्यमन उनके बगल में खड़े होकर ताली बजा रहे थे. केक कटने के बाद, देवेंद्र झुके और 31 वर्षीय महार्यमन के पैर छुए. सोशल मीडिया यूजर्स ने 73 वर्षीय विधायक के इस हावभाव की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

'वायरल वीडियो से कोई फर्क नहीं पड़ता'

देवेंद्र कुमार जैन ने कहा कि किसी के पैर छूना सम्मान व्यक्त करने का एक व्यक्तिगत तरीका है और यह किसी नियम या कानून द्वारा निषिद्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि किसी छोटे व्यक्ति के पैर छूना मना है. लोग वीडियो को वायरल कर रहे हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता."

उन्होंने आगे बताया कि शिवपुरी जिला स्टेडियम में महार्यमन सिंधिया को उनके (देवेंद्र के जन्मदिन के बारे में) सूचित किया गया था. 73 वर्षीय विधायक के अनुसार, महाआर्यमन ने बाज़ार से केक मंगवाया और उसे मंच पर ही कटवाया. उन्होंने खड़े होकर उनके लिए पारंपरिक जन्मदिन गीत "आप हज़ार वर्ष की आयु तक जीवित रहें" भी गाया. देवेंद्र कुमार जैन ने कहा, "मैं उनके इस भाव से भावुक हो गया और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मैंने उनके पैर छुए. यह पूरी तरह से एक सांस्कृतिक और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति थी."