Karnataka Woman Poisoning Case: कर्नाटक के हासन जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति, बच्चों और सास-ससुर को जहर देने की साजिश रची. महिला का नाम चैत्रा है, जिसकी उम्र 33 साल है. आरोप है कि चैत्रा अपने विवाहेतर संबंध को आगे बढ़ाने के लिए पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की योजना बना रही थी.
चैत्रा पर आरोप है कि वह रोज खाने और कॉफी में नींद की गोलियां मिलाया करती थी. ये सिलसिला दो महीनों तक चला और परिवार को लगातार कमजोरी, थकावट और दिनभर नींद आने की शिकायत रहती थी. परिवार के सदस्य समझ ही नहीं पाए कि आखिर उन्हें क्या हो रहा है.
पूरा मामला तब सामने आया जब चैत्रा के पति गजेंद्र ने संयोग से उसके बैग में नींद की गोलियों के पैकेट देखे. गजेंद्र उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए और तब पता चला कि ये पर्चे के बिना न मिलने वाली स्ट्रॉन्ग नींद की गोलियां हैं. इसके बाद शक पक्का हो गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
जब परिवार के बाकी सदस्यों ने टेस्ट करवाया तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई—वे सभी लगातार जहर खा रहे थे. बच्चों ने भी बताया कि उन्होंने मां को कई बार खाने में पाउडर मिलाते देखा था.
गजेंद्र के मुताबिक, चैत्रा का एक व्यक्ति पुनीत से अफेयर था, जिसे लेकर पहले भी विवाद हुआ था. हालिया साजिश में उसका दूसरा प्रेमी शिवू शामिल था, जो उनके पड़ोस में ही रहता है. पुलिस ने शिवू को भी आरोपी बनाया है और मामले की जांच कर रही है.
हासन के एसपी मोहम्मद सुजीता ने बताया कि, 'हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है.' यह घटना पूरे गांव को झकझोर देने वाली है.