menu-icon
India Daily

दूर-दूर रहने लगी थी प्रेमिका, बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी और ओयो रूम में कर दी बेरहमी से हत्या

दक्षिण डीसीपी लोकेश जगलासर के अनुसार, हरिनी और यशस पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि, पिछले दो महीनों में हरिनी ने यशस से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. इस बात से नाराज यशस ने कथित तौर पर हरिनी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Bangalore boyfriend brutally murdered his girlfriend in an Oyo room

बेंगलुरु के पूर्णा प्रज्ञा लेआउट में एक 33 वर्षीय महिला हरिनी की कथित तौर पर उसके प्रेमी द्वारा एक ओयो होटल के कमरे में हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार रात की है, लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद रविवार को हुआ. मृतका और आरोपी, 25 वर्षीय यशस, दोनों केंगेरी के निवासी थे. यशस एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है.

प्रेम संबंध में तनाव बना हत्या का कारण

दक्षिण डीसीपी लोकेश जगलासर के अनुसार, हरिनी और यशस पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे. हालांकि, पिछले दो महीनों में हरिनी ने यशस से दूरी बनानी शुरू कर दी थी. इस बात से नाराज यशस ने कथित तौर पर हरिनी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना सुभ्रामण्यपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई. डीसीपी ने बताया, "दोनों के बीच रिश्ते में तनाव था, और हरिनी की दूरी बनाने की कोशिश ने यशस को गुस्सा दिलाया."

मार्च में सूटकेस मर्डर केस की याद
इससे पहले मार्च 2025 में, बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में एक अन्य सनसनीखेज मामला सामने आया था. एक टेक्नोलॉजी पेशेवर राकेश ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी गौरी अनिल सम्बेकर की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर दिया और पुणे भाग गया. पुलिस के अनुसार, राकेश ने जहर खाया और गौरी के माता-पिता को फोन पर हत्या की बात कबूल की. गौरी, जो मास मीडिया स्नातक थी, बेरोजगार थी. दंपति महाराष्ट्र से बेंगलुरु आए थे और दो महीने से डोड्डाकन्नाहल्ली में रह रहे थे.

पुलिस की कार्रवाई और जांच
सुभ्रामण्यपुरा पुलिस ने हरिनी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए यशस को हिरासत में लिया. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके. बेंगलुरु में लगातार बढ़ते ऐसे अपराधों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.