Body In Suitcase Bengaluru: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित पुराने चंदापुरा रेलवे पुल के पास एक फटा हुआ नीला सूटकेस स्थानीय लोगों को मिला, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सूटकेस खोलते ही जो दृश्य सामने आया उसने सबको दहला दिया – उसमें एक महिला का शव बंद था.
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि महिला की कहीं और हत्या की गई और उसके शव को सूटकेस में भरकर चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. घटनास्थल की स्थिति देखकर पुलिस को ऐसा संदेह है कि सूटकेस ट्रेन से फेंका गया था और वह रेलवे ट्रैक के पास आ गिरा.
पुलिस अधिकारियों ने बताया, 'शुरुआती जांच में यह स्पष्ट है कि महिला की हत्या की गई है. शव पर किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला है, इसलिए हम महिला की पहचान, उम्र और निवास स्थान की जानकारी जुटा रहे हैं.' शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके.
बेंगलुरु पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही रेलवे रूट से गुजरने वाली ट्रेनों की जानकारी भी इकट्ठा की जा रही है. अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि किसी ट्रेन यात्री की रिपोर्ट या गुमशुदगी दर्ज की गई है या नहीं.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है. स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की दोबारा न हो.