menu-icon
India Daily

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोना तस्करी मामले में मिली जमानत, COFEPOSA मामले के तहत जेल में रहेंगी

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के एक मामले में आर्थिक अपराध अदालत ने दो-दो जमानतें और दो-दो लाख रुपये के बांड पर सशर्त जमानत दे दी है. साथ ही कहा है कि वे दोनों देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Actor Ranya Rao
Courtesy: Social Media

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को मंगलवार (20 मई) को सोने की तस्करी मामले में सशर्त जमानत दे दी गई, लेकिन वह सीओएफईपीओएसए मामले के तहत जेल में ही रहेंगी. इसके अलावा सोना तस्करी मामले में सह-आरोपी तरुण कोंडाराजू को भी सशर्त जमानत दे दी गई. वहीं, आर्थिक अपराध अदालत ने दोनों आरोपियों पर दो-दो जमानतें और 2-2 लाख रुपये का बांड लगाया है. साथ ही कोर्ट ने यह शर्त भी लगाई कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और कोंडाराजू दोनों देश छोड़कर नहीं जा सकते और उन्हें कोई समान अपराध नहीं करना चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रान्या राव के वकील बीएस गिरीश ने अदालत के सामने तर्क दिया कि अगर अभिनेत्री को जमानत भी मिल जाती है तो भी उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा, क्योंकि उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम, 1974 (सीओएफईपीओएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. COFEPOSA मामले को रान्या राव की मां ने कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती दी है. अब हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 जून को करेगा.

जानिए क्या है पूरा मामला?

कन्नड़ सिनेमा की एक्ट्रेस और कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को सोना तस्करी के गंभीर आरोप में हिरासत में लिया गया था. यह सनसनीखेज मामला 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केंपगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामने आया, जब रान्या 14.2 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ी गईं, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई.

हवाई अड्डे पर DRI ने की थी कार्रवाई

सुबह करीब 6 बजे रान्या राव एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल की ओर बढ़ीं, जो उन यात्रियों के लिए होता है जिनके पास घोषित करने योग्य सामान नहीं होता. रान्या पहले भी इस तरह बिना जांच के निकल चुकी थीं, लेकिन उस दिन डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. पूछताछ में रान्या ने सोना होने से इनकार किया, लेकिन उनके चेहरे पर घबराहट ने अधिकारियों को शक में डाल दिया. दो महिला अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके शरीर के कई हिस्सों से 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. इसके बाद रान्या को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रान्या ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे कई बार यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के देशों की यात्रा कर चुकी हैं. उन्होंने इन यात्राओं का कारण मॉडलिंग फोटो शूट और रियल एस्टेट कारोबार बताया. डीआरआई, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. रान्या ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सोना खरीदा था.