Vijayapura Murder Case: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के इंडी कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने 29 साल के सुनंदा पुजारी को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी सिद्दप्पा कटानाकेरी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची है. मामला घरेलू विवाद और कथित अवैध संबंधों से जुड़ा है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 1 सितंबर की आधी रात के आसपास सुनंदा और उसके प्रेमी ने मिलकर बीरप्पा पुजारी का गला घोंटने और शारीरिक हमला करने की कोशिश की.
बीरप्पा ने बताया कि एक हमलावर उसकी छाती पर बैठा और उसका गला दबाने लगा, जबकि दूसरे ने उनके गुप्तांगों पर हमला किया. इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को प्रेमी से कहते सुना, 'उसे मत छोड़ो, सिद्दू, उसकी गर्दन को और जोर से दबाओ.' जब बीरप्पा संघर्ष करते हुए फ्रिज से टकराया तो शोर मच गया. पड़ोसी और मकान मालिक मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर धमकी देकर भाग खड़े हुए.
हमले के बाद घायल बीरप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने पुलिस को दिए बयान में कहा, 'उन्होंने मेरी गर्दन दबा दी, मेरी नाक और मुंह ढक दिया, जिससे मैं सांस नहीं ले पा रहा था. मेरी पत्नी वहीं खड़ी रही लेकिन कुछ नहीं बोली. जब पड़ोसी आए तभी मेरी जान बची.' बीरप्पा ने बताया कि पहले भी उसने पत्नी को सिद्दप्पा से फोन पर बात करते पकड़ा था, लेकिन उसने रिश्ते को बचाने की कोशिश की. जमीन बेचकर कर्ज चुकाने के बाद वह अपने परिवार के साथ इंडी कस्बे में रहने लगा था.
हमले के बाद सिद्दप्पा अभी भी फरार है. हालांकि, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया और सारी साजिश की जिम्मेदारी सुनंदा पर डाल दी. उसने कहा, 'इस कृत्य में मेरी कोई भूमिका नहीं है; सब कुछ उसी ने किया है. अगर मेरी मौत हो जाती है, तो सीधे तौर पर वही जिम्मेदार होगी.' सिद्दप्पा ने यह भी दावा किया कि वह और सुनंदा पिछले ढाई साल से रिश्ते में थे और वह उसे धोखा दे रही है.
विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सिद्दप्पा और उसका एक अज्ञात साथी फरार हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है. एफआईआर में कहा गया है कि सुनंदा ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश की और भविष्य में भी उसे मारने की धमकी दी.