menu-icon
India Daily

नोएडा में छह साल के बच्चे की मां का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर किया निकाह, चेन्नई से ऐसे वापस लौटी महिला, 3 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा की एक महिला को आरोपी राजा मियां और उसके परिवार ने जबरन धर्म परिवर्तन कर नकली दस्तावेजों के जरिए निकाह करा दिया. महिला की मां की याचिका पर कोर्ट के आदेश से पुलिस ने महिला को चेन्नई से बरामद किया. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अब भी फरार हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
नोएडा में धर्म परिवर्तन के मामले में राजा मियां गिरफ्तार
Courtesy: Social Media

Noida Forced Marriage Case: नोएडा में छह साल के बच्चे की मां को राजा मियां उर्फ ​​एहसान और उसके परिवार ने जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया, उसका नाम बदलकर जाली निकाहनामा बनाकर निकाह करा दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी राजा मियां उर्फ एहसान भी शामिल है. वहीं आरोपी का भाई और एक मौलवी अब भी फरार हैं.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नोएडा पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा मियां उर्फ ​​एहसान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. राजा मियां उर्फ ​​एहसान ने एक 28 वर्षीय महिला को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाकर उससे शादी करने के लिए मजबूर किया था.

महिला की मां ने दायर की याचिका 

यह मामला तब सामने आया जब महिला की मां ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपनी बेटी की बरामदगी के लिए याचिका दायर की. अदालत के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने छह साल के बच्चे की मां यानी महिला का चेन्नई में पता लगाया और उसे वापस ले आई.

जबरन कराया धर्म परिवर्तन

अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों ने महिला को प्रेम-प्रसंग में फंसाया, जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम बदल दिया और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके निकाह किया. उन्होंने आगे बताया कि महिला अभी भी अपने पति से कानूनी रूप से विवाहित थी और उसका तलाक नहीं हुआ था.

इस अपराध में परिवार की भूमिका

एफआईआर के अनुसार, राजा मियां के परिवार ने इस अपराध में सक्रिय भूमिका निभाई. उसकी मां ने महिला की मौसी बनकर शादी करवाई, जबकि उसके भाई ने उसका भाई बनकर शादी करवाई. एक स्थानीय मौलवी ने भी जाली निकाहनामा तैयार किया. पुलिस को शिकायत के आधार पर, राजा मियां, उसके पिता, माता, भाई और मौलवी सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. राजा मियां, उसके पिता और माता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका भाई और मौलवी अभी भी फरार हैं. इस मामले की आगे की जांच जारी है.