menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: 'एशिया कप में इंडिया ए को शामिल करो...', भारत-यूएई के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ऐसा क्यों बोले अश्विन

Asia Cup 2025: भारत और यूएई के बीच दुबई में एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस टूर्नामेंट के क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं और इसके लिए उन्होंने एक अहम सलाह दी है.

Ravichandran Ashwin
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 की प्रतिस्पर्धा पर सवाल उठाए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और यूएई के बीच होने वाले पहले मुकाबले से पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट को लेकर तीखी टिप्पणी की. अश्विन का मानना है कि इस टूर्नामेंट का स्तर इतना कम है कि यह 2026 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक अच्छा अभ्यास भी नहीं बन सकता. 

9 सितंबर को शुरू हुए एशिया कप 2025 में पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को बुरी तरह हराया. हांगकांग की टीम 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 94/9 रन ही बना सकी. इस एकतरफा मुकाबले ने टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा पर सवाल खड़े कर दिए. अश्विन का कहना है कि टूर्नामेंट में शामिल ज्यादातर टीमें भारत के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सकतीं.

रविचंद्रन अश्विन ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2026 के लिए कोई बड़ा मंच नहीं है. यह सिर्फ एक पर्दा है, जो विश्व कप की तैयारी के लिए काफी नहीं है. यहां तक कि अफगानिस्तान जैसी टीम, जिसके पास अच्छे गेंदबाज हैं, भारत के खिलाफ 170 से ज्यादा रन का पीछा नहीं कर सकती."

अफ्रीकी टीमों को शामिल करने का सुझाव

अश्विन ने एशिया कप को और रोमांचक बनाने के लिए अनोखे सुझाव दिए. उनका मानना है कि टूर्नामेंट में भारत की जूनियर टीम यानी इंडिया ए को शामिल करना चाहिए. इससे मुकाबले में कुछ प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट को अफ्रो-एशिया कप बनाकर अफ्रीकी देशों की टीमें शामिल की जा सकती हैं.

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "एशिया कप का स्तर इतना है कि इसमें इंडिया ए को खेलने का मौका देना चाहिए. इससे कम से कम कुछ चुनौती तो मिलेगी. बांग्लादेश जैसी टीमों की बात ही नहीं कर रहा क्योंकि उनके पास भारत को टक्कर देने की क्षमता नहीं है."

भारत के लिए आसान राह?

अश्विन का मानना है कि भारत इस टूर्नामेंट में आसानी से जीत हासिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी कर 155-170 रन बना लेता है, तो विरोधी टीमों के लिए इसे हासिल करना लगभग असंभव होगा.