menu-icon
India Daily

Sohrab Absconding News: पैरोल पर बाहर आया सीरियल किलर सोहराब फरार, तिहाड़ जेल में मचा हड़कंप

Sohrab Absconding News: तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा सीरियल किलर सोहराब पैरोल पर बाहर आया और फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, सोहराब का आपराधिक इतिहास बहुत ही खतरनाक है और कई हत्याओं में शामिल रहा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
serial killer Sohrab escaped from Tihar Jail
Courtesy: social media

Sohrab Absconding News: दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा कुख्यात सीरियल किलर सोहराब तीन दिन की पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया है. पैरोल खत्म होने के बाद भी जब वह जेल नहीं लौटा तो तिहाड़ प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से संपर्क किया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, सोहराब को अदालत के आदेश पर तीन दिन की पैरोल दी गई थी ताकि वह लखनऊ में अपनी पत्नी से मुलाकात कर सके.

नियमानुसार, उसे मुलाकात के बाद सीधे तिहाड़ जेल लौटना था, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. इससे साफ है कि सोहराब ने जानबूझकर फरारी की योजना बनाई थी. सोहराब का आपराधिक इतिहास बेहद भयावह और खून से सना हुआ है. उसने लखनऊ के सआदतगंज इलाके में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाती की हत्या जेल में रहते हुए साजिश के तहत करवाई थी. इसके अलावा, वह BJP के पार्षद पप्पू पांडे की सुपारी किलिंग में भी मुख्य साजिशकर्ता रहा है.

SSP को दी थी खुली धमकी

सोहराब का एक और सनसनीखेज कांड साल 2005 में सामने आया था, जब उसने लखनऊ के तत्कालीन SSP को फोन कर खुलेआम धमकी दी थी, 'मैं अपने भाई की हत्या का बदला लेने जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो.' इसके बाद उसने अपने भाइयों सलीम और रुस्तम के साथ मिलकर ईद के दिन तीनों हत्यारों को मौत के घाट उतार दिया था.

पुलिस अलर्ट, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद

सोहराब के फरार होने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में हैं. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं और उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. तिहाड़ प्रशासन ने जेल से बाहर जाने की अनुमति देने वाली सभी प्रक्रियाओं की दोबारा समीक्षा शुरू कर दी है.