कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 21 साल के एक लड़के ने लड़की के परिवार द्वारा रिजेक्ट किये जाने पर खुद को लड़की के घर के बाहर ही जिलेटिन की रॉड से उड़ा लिया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लड़का नाबालिग लड़की के साथ रिलेशनशिफ में था. मृतक की पहचान रामचंद्र के रूप में हुई है. यह घटना रविवार सुबह मांड्या जिले के कालेनहल्ली गांव में घटी.
पिछले साल लड़की को भगाकर ले गया था रामचंद्र
पिछले साल रामचंद्र नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था जिसको लेकर उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. उसे गिरफ्तार किया गया था और विचाराधीन कैदी के रूप में उसने तीन महीने जेल में बिताए थे. बाद में उसका लड़की के परिवार के साथ समझौता हो गया था जिसके बाद उस पर केस बंद हो गया.
लड़की के परिवार ने रामचंद्र को किया रिजेक्ट
समझौते के बाद भी रामचंद्र कथित तौर पर लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. लड़की के परिवार वालों ने रामचंद्र के साथ अपनी लड़की की शादी करने से मना कर दिया था और उसके बालिग होने पर वे उसकी शादी किसी और से करने की योजना बना रहे थे.
प्रेमिका के घर के बाहर खुद को उड़ाया
लड़की के परिवार द्वारा रिजेक्ट किए जाने से रामचंद्र को भारी आघात पहुंचा और उसने रविवार को लड़की के घर के बाहर जिलेटिन की रॉड से खुद को उड़ा दिया.विस्फोट के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि रामचंद्र के परिवार का खनन का बिजनेस हैं. संभवत: परिवार के खनन बिजनेस में शामिल होने के कारण ही रामचंद्र की जिलेटिन रॉड तक पहुंच संभव हो सकी होगी. मृतक के परिजनों ने रामचंद्र की मौत को संदिग्ध बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.