menu-icon
India Daily

Bank Manager Arrested: 12.51 करोड़ की साइबर ठगी, हेराफेरी करने वाले बैंक मैनेजर समेत चार लोग गिरफ्तार

बैंकिंग धोखाधड़ी और डेटा चोरी के एक और गंभीर उदाहरण के रूप में सामने आया है. पुलिस की जांच और गिरफ्तारियों के बाद, अब यह देखना होगा कि क्या बाकी आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता मिलती है और ठगी की रकम को वापस लाया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bank Manager Arrested
Courtesy: Social Media

Bank Manager Arrested: एक निजी बैंक के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर एक कंपनी से डेटा चुराकर 12.51 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया, जिसमें आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी के खाते से भारी रकम ट्रांसफर की.

मामला तब सामने आया जब ड्रीम प्लग पे टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (सीआरईडी) के डायरेक्टर ने नवंबर में पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि उनकी कंपनी के खातों से 12.51 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई है. पुलिस के मुताबिक, कंपनी के नोडल और चालू बैंक खाते बेंगलुरु के एक्सिस बैंक की इंदिरानगर शाखा में थे और किसी ने इन खातों से जुड़े ईमेल पते और संपर्क नंबरों तक पहुंच बना ली थी.

डेटा चोरी और जाली दस्तावेज बनाना

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने कंपनी का संवेदनशील डेटा चुराया और इसके बाद जाली CIB फॉर्म बनाए. आरोपियों ने कंपनी के दस्तावेजों की नकल करते हुए गुजरात और राजस्थान में 17 अलग-अलग बैंक खातों में 12.51 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोपियों ने इन खातों के लिए हस्ताक्षरों और मुहरों की भी नकल की थी.

पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि आरोपियों ने कंपनी के एक्सिस बैंक खातों से जुड़े ईमेल आईडी और फोन नंबर का इस्तेमाल करके फर्जी कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म और सील तैयार किए, जिससे ठगी की गई. इन फर्जी फॉर्म्स का उपयोग कर आरोपियों ने 12.51 करोड़ रुपये को अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया.

गिरफ्तारी के बाद धन की बरामदी

बेंगलुरु ईस्ट CEN पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान गुजरात में एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह भी बताया कि 17 खातों में ट्रांसफर किए गए 55 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया गया है. साथ ही आरोपियों से 1,28,48,500 रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. हालांकि, अभी भी कई आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी हुई है.