Baba Siddique Murder Mastermind Arrested: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता जीशान अख्तर को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय यह आरोपी इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत पिछले एक हफ्ते से कनाडाई पुलिस की हिरासत में है. हालांकि, भारत में पुलिस को अब तक उसकी गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है.
जीशान अख्तर का नाम पहले से ही लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ा हुआ है. यह दूसरी गिरफ्तारी है जो कनाडा में हुई है. बता दें कि इससे पहले अनमोल बिश्नोई को पकड़ा गया था.
पुलिस जांच के अनुसार, जीशान ने गुरमेल सिंह और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. उसने हथियारों की व्यवस्था की, हमलावरों के लिए सुरक्षित ठिकानों का इंतजाम किया और हत्या के लिए पैसे 10 से ज्यादा बैंक खातों के जरिए ट्रांसफर किए. साजिश को अंजाम देने से एक महीना पहले ही जीशान मुंबई से गायब हो गया था जिससे उस पर शक न हो.
इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा भी पुलिस की गिरफ्त में है. अन्य आरोपियों को पुणे, बहराइच, हरियाणा, डोंबिवली और कर्जत से पकड़ा गया है. पुलिस इन सभी के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने हत्या में बिल्डर लॉबी की भूमिका का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने इस एंगल को नकार दिया है. पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, हत्या के पीछे दाऊद इब्राहिम और अभिनेता सलमान खान से सिद्दीकी के कथित संबंधों की भूमिका थी. इस साजिश में कनाडा में बैठे अनमोल बिश्नोई की संलिप्तता भी बताई गई है.