कर्नाटक के मांड्या जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मालवल्ली तालुक के हलगुर इलाके में एक 58 साल के व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वह एक दुकान में पेंट खरीदने गया था. मृतक की पहचान हुल्लागाला गांव के रहने वाले इरनैया के रूप में हुई है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा हादसा दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो सामने आने के बाद लोग इस घटना को देखकर हैरान और चिंतित हैं.
बताया जा रहा है कि इरनैया दुकान में पेंट लेने पहुंचे थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह दुकान में खड़े होकर मालिक का इंतजार कर रहे थे. कुछ सेकंड बाद ही वह अचानक अपने सीने को पकड़ते हैं और तेज दर्द की वजह से जमीन पर गिर जाते हैं. गिरते ही उनकी हालत बिगड़ जाती है और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो जाती है.
एक और अचानक मौत LIVE
कर्नाटक के मंड्या में दुकान में सामान ख़रीदते एक व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक से मौत ।
कब ऐसी मौतों को हम मेडिकल इमरजेंसी समझेंगे? क्यों नहीं हब सबके लिए यह सबसे बड़ा मुद्दा है? pic.twitter.com/29fRNB5tiw— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) November 22, 2025Also Read
दुकान मालिक ने दौड़कर उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस घटना ने लोगों में डर और चिंता दोनों बढ़ा दी है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल चुका है. वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'एक और अचानक मौत LIVE कर्नाटक के मंड्या में दुकान में सामान खरीदते समय व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक से मौत, कब ऐसी मौतों को मेडिकल इमरजेंसी समझेंगे? क्यों नहीं यह हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है?ट
इस पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट्स में तेजी से लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं. कई लोगों ने इसे बढ़ता स्वास्थ्य संकट बताया और कहा कि अचानक हार्ट अटैक के मामलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.
कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार हार्ट अटैक किसी भी चेतावनी के बिना भी हो सकता है, जैसा कि इस मामले में हुआ. विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर CPR मिल जाए तो कई जिंदगियां बच सकती हैं लेकिन आम लोग अभी भी CPR देने की विधि से अनजान हैं.