menu-icon
India Daily

Karnataka Politics: कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन? कांग्रेस में कुर्सी के लिए घमासान! सिद्धारमैया या गौड़ा पार्टी किसे पहनाएगी ताज

Karnataka Politics: नोटिस में कहा गया है आपने यह बयान एआईसीसी के निर्देशों के बावजूद दिया... इस मुद्दे पर आपके मीडिया बयानों से न केवल पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी, बल्कि पार्टी अनुशासन का भी उल्लंघन हुआ.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Karnataka Politic
Courtesy: PINTEREST

Karnataka Politics: अगले महीने कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल के आधे पड़ाव पर पहुंच जाएगी, लेकिन नेतृत्व को लेकर चल रहा विवाद फिर से उभर आया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वह सत्ता में बने रहेंगे, जबकि उनके उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के वफादारों ने दावा किया है कि नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है.

राजनीतिक घमासान के ताजा दौर के बाद कर्नाटक कांग्रेस ने गुरुवार को विधायक एचडी रंगनाथ और पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा को शिवकुमार की मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने के लिए नोटिस जारी किया.

शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर फैसला 

गौड़ा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी अगले महीने, जब कांग्रेस अपने 30 महीने पूरे कर लेगी, शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर फैसला करेगी.गौड़ा का दावा सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सत्ता-साझेदारी समझौते की अफवाहों के अनुरूप है, जिसमें दोनों का कार्यकाल ढाई-ढाई साल का है.

'पांच साल का कार्यकाल करुंगा पूरा' 

बुधवार को रंगनाथ और गौड़ा पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.इस जवाब को शिवकुमार की मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा पर सिद्धारमैया की दादागिरी के रूप में देखा गया.लेकिन सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वह उसका पालन करेंगे.

'मुख्यमंत्री या मेरे पक्ष में'

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष शिवकुमार पार्टी अनुशासन पर अपने रुख पर अड़े रहे, ताकि उन्हें विभाजन को बढ़ावा देने वाले के रूप में न देखा जाए. शिवकुमार ने कहा, 'जो लोग मुख्यमंत्री या मेरे पक्ष में बोल रहे हैं, वे पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.वे पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं.. उन्होंने कहा, .किसी को भी सत्ता के बंटवारे पर बोलने का अधिकार नहीं है.

सत्ता के बंटवारे पर चर्चा कहां है?

उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है, वह अंतिम है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वही अंतिम होगा.. कहा जा रहा है कि शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब नहीं दिखना चाहते. राज्यसभा के पूर्व उपसभापति के रहमान खान की अध्यक्षता वाली कर्नाटक कांग्रेस की अनुशासन समिति ने रंगनाथ (कुनिगल विधायक) और गौड़ा (पूर्व मांड्या सांसद) को बुधवार को शिवकुमार के समर्थन में दिए गए बयानों पर स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

नोटिस में क्या है?

नोटिस में कहा गया है आपने यह बयान एआईसीसी के निर्देशों के बावजूद दिया... इस मुद्दे पर आपके मीडिया बयानों से न केवल पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी, बल्कि पार्टी अनुशासन का भी उल्लंघन हुआ. इस बीच, तुमकुरु में बोलते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

किसने कहा कि बदलाव होगा? 

सिद्धारमैया वर्तमान में मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री बने रहेंगे.हम सभी को लगता है कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे.उन्होंने (सिद्धारमैया) खुद यह कहा है,. परमेश्वर ने सिद्धारमैया के उस बयान की ओर इशारा करते हुए कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के फैसले का पालन करेंगे.मुख्यमंत्री पद के एक अन्य दावेदार परमेश्वर ने कहा, कोई क्रांति नहीं होगी. सब कुछ शांतिमय होगा.