menu-icon
India Daily

Couple Killed In Blast: घर में अचानक हुआ भयानक विस्फोट और पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत, बेटे की बाल-बाल बची जान

कर्नाटक के हासन जिले के अलूर कस्बे में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक घर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक दंपति की जान चली गई. मृतकों की पहचान सुधर्शन आचार्य (32) और उनकी पत्नी काव्या (28) के रूप में हुई है. इस हादसे में उनका बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ और सुरक्षित है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Couple Killed Blast
Courtesy: social media

Couple Killed In Blast: कर्नाटक के हासन जिले के अलूर कस्बे में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक घर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक दंपति की जान चली गई. मृतकों की पहचान सुधर्शन आचार्य (32) और उनकी पत्नी काव्या (28) के रूप में हुई है. इस हादसे में उनका बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ और सुरक्षित है. शुरुआत में पुलिस को संदेह था कि यह विस्फोट गैस सिलेंडर के कारण हुआ, लेकिन जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह हादसा पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ. 

पुलिस ने बताया कि काव्या के परिवार का पटाखा व्यवसाय से पुराना नाता था. इस घटना के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों को जांच के लिए बुलाया गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. विस्फोट इतना जोरदार था कि घर को भारी नुकसान पहुंचा. सुधर्शन और काव्या को गंभीर जलन के साथ पहले हासन जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया. हालांकि डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद सुधर्शन की मंगलवार देर रात और काव्या की बुधवार तड़के मौत हो गई.

घर में अचानक हुआ भयानक विस्फोट और पति-पत्नी की हुई दर्दनाक मौत

यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा झटका है. पड़ोसियों ने बताया कि विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विस्फोटक सामग्री घर में कैसे और क्यों रखी गई थी. पटाखा निर्माण से जुड़े खतरों को लेकर यह घटना एक गंभीर चेतावनी है.

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी सामग्री को संभालने में सख्त सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी खतरनाक गतिविधियों से बचें और सुरक्षा मानकों का पालन करें.