menu-icon
India Daily

'अगर हाईकमान बुलाएगा, तो मैं दिल्ली जाऊंगा...', डीके शिवकुमार की क्रिप्टिक पोस्ट पर CM सिद्धारमैया का काउंटर

2023 में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद से सीएम सिद्धारमैया और उनके डिप्टी शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते की लगातार चर्चा हो रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shivakumar and Siddaramaiah
Courtesy: Photo-Social Media X

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस में लीडरशिप की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच झगड़ा बढ़ते जा कहा है. पार्टी हाईकमान की लाख कोशिशों के बाद भी दोनों खेमा अपने-अपने दावे कर रहे हैं. अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान उन्हें बुलाएगा तो वह दिल्ली जाएंगे और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमय संदेश देते हुए कहा कि शब्द शक्ति विश्व शक्ति है.

मार्च 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद से सीएम सिद्धारमैया और उनके डिप्टी शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण व्यवस्था की लगातार चर्चा हो रही है, जिसे कथित तौर पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा समर्थन दिया गया है, जिसमें ढाई साल बाद सत्ता का हस्तांतरण शामिल होगा.

हाल के महीनों में समझौते के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं, मुख्यमंत्री ने फेरबदल का संकेत दिया है साथ ही दृढ़ता से कहा है कि वह शीर्ष पर बने रहेंगे और उपमुख्यमंत्री के समर्थक कर्नाटक और दिल्ली दोनों में उनकी पदोन्नति के लिए पैरवी कर रहे हैं. इस स्पष्ट विवाद के बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "अपना वचन निभाना दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है!"

तस्वीर पर लिखा था, "शब्द शक्ति ही विश्व शक्ति है... दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अपनी बात पर कायम रहना है. चाहे वह जज हो, राष्ट्रपति हो या कोई और, चाहे मैं ही क्यों न हूं, सबको अपनी बात पर चलना ही होगा. शब्द शक्ति ही विश्व शक्ति है."

कांग्रेस प्रमुख ने हस्तक्षेप किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि वह कर्नाटक में नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाएंगे.
उन्होंने कहा कि नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और मुद्दे को सुलझाएंगे, तथा इस तरह वहां मौजूद "भ्रम" को समाप्त करेंगे.

दिल्ली जाएंगे सिद्धारमैया?

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया जाएगा, उन्होंने कहा, "हमें निश्चित रूप से उन्हें बुलाकर चर्चा करनी चाहिए. हम उन्हें बुलाएंगे, उनके साथ चर्चा करेंगे और मुद्दे को सुलझाएंगे." समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार खड़गे ने कहा, "मैं सभी को बुलाऊंगा और चर्चा करूंगा. राहुल गांधी इसका हिस्सा होंगे, साथ ही सीएम और डिप्टी सीएम सहित अन्य सदस्य भी होंगे. सभी के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा."