menu-icon
India Daily

'मैं आपको कॉल करूंगा...', राहुल ने 'वेटिंग' में डाला तो शिवकुमार ने सोनिया को याद दिलाई 5-6 नेताओं के बीच हुई सीक्रेट डील

कर्नाटक कांग्रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर विवाद तेज हो गया है. शिवकुमार सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे हैं. जरकीहोली के साथ उनकी गुप्त बैठक में मतभेद सुलझाने की कोशिश हुई.

auth-image
Edited By: Km Jaya
DK Shivakumar and Sonia Gandhi India daily
Courtesy: @DKShivakumar x account

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है. पार्टी के शीर्ष स्तर पर यह चर्चा जारी है कि मुख्यमंत्री बदलने का फैसला संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लिया जाए या नहीं. सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस मुद्दे पर 1 दिसंबर से पहले अंतिम निर्णय ले सकती है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है और वे 29 नवंबर को दिल्ली पहुंच सकते हैं.

पिछले एक हफ्ते से डीके शिवकुमार राहुल गांधी से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे. राहुल गांधी ने उन्हें व्हाट्सएप पर केवल इतना संदेश भेजा कि कृपया प्रतीक्षा करें, मैं आपको कॉल करूंगा. इस देरी ने शिवकुमार खेमे की बेचैनी और बढ़ा दी है. मंगलवार देर रात डीके शिवकुमार और पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जरकीहोली की एक गुप्त बैठक हुई. दोनों नेताओं ने इस बैठक के लिए अपने तय कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे. 

क्या था मुलाकात का उद्देश्य?

सतीश जरकीहोली मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी हैं और इस मुलाकात का उद्देश्य शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच चल रहे मतभेदों को शांत करना था. सूत्रों ने बताया कि बातचीत आधी रात के बाद तक जारी रही. इस बीच शिवकुमार समर्थक विधायकों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि 2023 में सत्ता साझेदारी को लेकर जो वादा हुआ था उसके अनुसार 2.5 साल बाद सत्ता का हस्तांतरण होना चाहिए. 

शिवकुमार ने क्या कहा?

शिवकुमार ने इसी मुद्दे को जरकीहोली के सामने रखा और याद दिलाया कि यह समझौता 5 से 6 वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हुआ था. जरकीहोली की दो स्पष्ट स्थितियां सामने आई हैं. पहली, संकट के समय वह सिद्धारमैया के साथ खड़े रहेंगे. दूसरी, अगर हाईकमान सिद्धारमैया से इस्तीफा देने को कहता है तो वह उस निर्देश का पालन करेंगे.  

किन- किन मुद्दों पर हुई बात?

जरकीहोली ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान सार्वजनिक रूप से इस समझौते का जिक्र कर दे, तो स्थिति साफ हो जाएगी और चल रहा संकट खत्म हो सकता है. डीके शिवकुमार और जरकीहोली के बीच बातचीत में 2028 और 2029 के चुनावों का रोडमैप, सिद्धारमैया के बाद की संभावनाएं और ओबीसी वोट बैंक को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. 

उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बेंगलुरु जा रहे हैं  और कल दिल्ली लौटेंगे. इसी दौरान शिवकुमार भी दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.