menu-icon
India Daily

Video: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ा का खौफनाक वीडियो, भीड़ के बीच से घायल को लेकर भागते पुलिसकर्मी

यह जश्न तब मातम में बदल गया जब भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों की संख्या में लोग टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने स्टेडियम के बाहर जुटे थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Horrifying video of stampede at Bengaluru Chinnaswamy Stadium

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न के दौरान अचानक मची भगदड़ ने सबको झकझोर कर रख दिया. यह जश्न तब मातम में बदल गया जब भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों की संख्या में लोग टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने स्टेडियम के बाहर जुटे थे.

घटना के समय लिए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ किस हद तक बेकाबू हो चुकी थी. लोग एक-दूसरे को धक्का देते नजर आ रहे थे, कई लोगों की सांसें फूलने लगीं और कुछ तो वहीं गिर पड़े. वीडियो में एक छोटा बच्चा बेहोश होते दिखा, जिसे पुलिसकर्मी तुरंत उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते नजर आए. यह मंजर इतना खौफनाक था कि लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, जबकि पुलिस भीड़ को संभालने की कोशिश में जुटी हुई थी.

पुलिस की तत्परता ने बचाई कई जानें

हालांकि स्थिति काफी भयावह थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. वे लगातार घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में लगे रहे. वीडियो में पुलिस जवान घायलों को कंधे पर उठाकर भीड़ के बीच से निकालते दिखाई दिए. उनकी मुस्तैदी की वजह से कई लोगों की जान बचाई जा सकी.

सरकार की प्रतिक्रिया और मुआवजे की घोषणा

इस दर्दनाक हादसे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही, मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की है, लेकिन वहां 2 से 3 लाख लोग एकत्र हो गए थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.

RCB की ऐतिहासिक जीत की खुशी में मचा कोहराम

RCB ने हाल ही में अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर आईपीएल ट्रॉफी पहली बार अपने नाम की. विराट कोहली की कप्तानी में यह टीम कई बार फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना अब जाकर पूरा हुआ. इस जीत की खुशी में बेंगलुरु के लोगों का जोश देखने लायक था, लेकिन यह उत्साह एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया.