menu-icon
India Daily

'जन्म से कांग्रेसी, कांग्रेसी रहकर ही मरूंगा', विधानसभा में RSS की प्रार्थना गाने पर डीके शिवकुमार ने मांगी माफी

कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस का गान सुनाने पर उन्होंने कहा, मैंने बस टिप्पणी की और उनकी (भाजपा) टांग खींचने की कोशिश की. मेरे कुछ दोस्त राजनीतिक छलांग लगा रहे हैं, इसका दुरुपयोग करने और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Gyanendra Sharma
DK Shivakumar
Courtesy: Social Media

RSS Anthem Sung : कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री शिवकुमार ने विधानसभा में स्वयंसेवक संघ की प्रार्थना गया था. इसे लेकर वे निशाने पर आए शिवकुमार ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेसियों और विपक्षी गठबंधन इंडिया को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं.

कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस का गान सुनाने पर उन्होंने कहा, मैंने बस टिप्पणी की और उनकी (भाजपा) टांग खींचने की कोशिश की. मेरे कुछ दोस्त राजनीतिक छलांग लगा रहे हैं, इसका दुरुपयोग करने और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मुझे उनके लिए दुख है मैं उन सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं.

मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं...

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. मैं एक कांग्रेसी के रूप में मरूंगा. मेरे बहुत सारे अनुयायी और दोस्त हैं, पार्टी लाइन से परे विभिन्न राजनीतिक दलों में, मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.

उनकी टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने के लिए थी

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी मजाक में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने के लिए की गई थी. हालांकि, कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. उन्होंने विधायक बनने से पहले 47 साल की उम्र में राजनीति विज्ञान में डिग्री हासिल की थी और उन्होंने कांग्रेस, गांधी परिवार, आरएसएस, भाजपा, जनता दल (सेक्युलर), कम्युनिस्टों और अन्य राजनीतिक दलों के इतिहास का गहन अध्ययन किया है. उन्होंने तर्क दिया कि उनके शब्दों का राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है.