menu-icon
India Daily

गाजा में हमास ने 12 अमेरिकियों का किया कत्ल, अमेरिकी संगठन का सनसनीखेज खुलासा

अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन ने अपने एक बयान में कहा, हमें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि हमास खुलेआम गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन और हमारे साथ काम करने वालों को निशाना बना रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Hamas killed 12 Americans in Gaza
Courtesy: Social media

इजरायल और अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. संगठन के अनुसार, हमास ने गाजा पट्टी में अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और फलस्तीनी सहायता कर्मियों पर इनाम रखा है, जिसमें उनके कर्मचारियों को घायल करने या मारने वालों को नकद पुरस्कार देने की पेशकश की गई है. GHF ने बताया कि इस आतंकी संगठन के हमलों में उसके 12 स्थानीय कर्मचारियों की हत्या हो चुकी है, जबकि कई अन्य को यातनाएं दी गई हैं.

GHF ने अपने एक बयान में कहा, हमें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि हमास खुलेआम गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन और हमारे साथ काम करने वालों को निशाना बना रहा है. इन रिपोर्टों के अनुसार, हमास ने हमारे अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और फलस्तीनी सहायता कर्मियों पर इनाम रखा है, जो युद्ध के बीच गाजा के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं. संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि हमास ने मानवीय क्षेत्रों के पास सशस्त्र आतंकियों को तैनात किया है, ताकि गाजा में एकमात्र कार्यशील सहायता वितरण प्रणाली को बाधित किया जा सके.

हमास ने GHF के कर्मचारियों पर किया हमला

इस महीने की शुरुआत में हमास ने GHF के कर्मचारियों पर एक घातक हमला किया था, जिसमें 12 स्थानीय कर्मचारियों की मौत हो गई थी. संगठन ने दावा किया कि हमास ने अन्य कर्मचारियों को भी प्रताड़ित किया है. GHF के कार्यकारी अध्यक्ष जॉनी मूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, हमास द्वारा इनाम की खबरें आज प्राप्त नई और विश्वसनीय जानकारी पर आधारित हैं. हमास को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दृढ़ता को परखने की गलती नहीं करनी चाहिए.

GHF ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमास के इन कृत्यों की निंदा करने की मांग की है, जिसमें संगठन के स्थानीय कर्मचारियों और अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों, जिनमें कई पूर्व सैन्य दिग्गज शामिल हैं, को निशाना बनाया जा रहा है. GHF ने अब तक लगभग 5 करोड़ भोजन पैकेट वितरित किए हैं और हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग से 3 करोड़ डॉलर की फंडिंग प्राप्त की है. संगठन ने गाजा में अपनी सहायता गतिविधियों को जारी रखने का संकल्प जताया है, भले ही उसे हमास की धमकियों और हिंसा का सामना करना पड़ रहा हो.