बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर 1.86 लाख रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया, जब उसे Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन की जगह एक टाइल मिली. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसी ऑनलाइन फ्रॉड की अलग- अलग तरह की घटनाएं सामने आईं हैं.
येलाचेनहल्ली निवासी प्रेमानंद ने 14 अक्टूबर को अमेजन से सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 7 ऑर्डर किया था. उन्होंने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से पूरी राशि का भुगतान किया. 19 अक्टूबर को शाम करीब 4.16 बजे डिलीवरी होने पर उन्होंने अनबॉक्सिंग का वीडियो रिकॉर्ड किया. पैकेज खोलने पर उन्हें फोन की जगह सफेद रंग की टाइल मिली. जिसे देखकर वह हैरान हो गए.
Amazon Delivery Scam: Bengaluru Software Engineer Finds Tile in Place of Samsung Galaxy Z Fold 7
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) October 31, 2025
A Bengaluru software engineer’s Diwali turned sour after he received a piece of tile instead of a ₹1.87 lakh Samsung smartphone ordered from Amazon. Premanand, who had paid in full… pic.twitter.com/NuJ3Vn49B0
इसके बाद उन्होंने तुरंत नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और फिर कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंचे. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 319 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66D के तहत मामला दर्ज किया है. जांचकर्ता इस धोखाधड़ी के पीछे शामिल लोगों की पहचान करने में जुटे हैं. जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
यह मामला ऑनलाइन डिलीवरी फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर एक बार फिर सवाल उठाता है. इससे पहले मुंबई में भी 71 वर्षीय महिला के साथ इसी तरह की ठगी हुई थी. महिला ने अगस्त में ऑनलाइन दूध मंगाने की कोशिश की थी, लेकिन ठगों ने फोन पर लिंक भेजकर उनसे व्यक्तिगत जानकारी ले ली और तीन खातों से 18.5 लाख रुपये निकाल लिए. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सावधानी बरतें. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी घटनाएं ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि आजकल आनलाइन फ्राड के केस दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. खासकर अपना डिटेल्स किसी से भी शेयर करने से पहले उसकी सत्यता और सही लिंक की पुष्टि जरुर करें. वरना आप भी इसका शिकार हो सकते हैं.