menu-icon
India Daily

Bengaluru Student Raped: इंजीनियरिंग कॉलेज के मेंस टॉयलेट में छात्रा से रेप, फिर फोन कर आरोपी ने पूछा- 'तुम्हें गोली चाहिए?'

Bengaluru Student Raped: बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में 21 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी, जिसकी पहचान छठे सेमेस्टर के छात्र जीवन गौड़ा के रूप में हुई है, को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना 10 अक्टूबर को हुई, जबकि पीड़िता ने पांच दिन बाद 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज की.

antima
Edited By: Antima Pal
Bengaluru Student Raped: इंजीनियरिंग कॉलेज के मेंस टॉयलेट में छात्रा से रेप, फिर फोन कर आरोपी ने पूछा- 'तुम्हें गोली चाहिए?'
Courtesy: social media

Bengaluru Student Raped: बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में 21 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी, जिसकी पहचान छठे सेमेस्टर के छात्र जीवन गौड़ा के रूप में हुई है, को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना 10 अक्टूबर को हुई, जबकि पीड़िता ने पांच दिन बाद 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज की.

पुलिस के अनुसार यह घटना दक्षिण बेंगलुरु के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में हुई. एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता सातवें सेमेस्टर की छात्रा है, जबकि आरोपी छठे सेमेस्टर का छात्र है. दोनों पहले एक ही कक्षा में पढ़ते थे, लेकिन गौड़ा के बैकलाइट के कारण वह एक साल पीछे रह गया.

इंजीनियरिंग कॉलेज के मेंस टॉयलेट में छात्रा से रेप

एफआईआर के अनुसार पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे. घटना वाले दिन 10 अक्टूबर को पीड़िता ने गौड़ा से कुछ सामान लेने के लिए मुलाकात की थी. दोपहर के भोजन के समय गौड़ा ने पीड़िता को फोन करके कॉलेज के आर्किटेक्चर ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर बुलाया. वहां उसने कथित तौर पर पीड़िता को जबरन किस करने की कोशिश की. जब पीड़िता लिफ्ट से जाने लगी, तो गौड़ा ने उसका पीछा किया और उसे छठी मंजिल पर पुरुषों के शौचालय में खींच ले गया.

फिर फोन कर आरोपी ने पूछा- 'तुम्हें गोली चाहिए?'

रिपोर्ट के मुताबिक गौड़ा ने शौचालय का दरवाजा बंद कर दिया और पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इस दौरान पीड़िता का फोन बजा, जिसे गौड़ा ने छीन लिया. यह घटना दोपहर 1:30 से 1:50 बजे के बीच हुई. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान गौड़ा ने उससे पूछा, 'क्या तुम्हें गोली चाहिए?' घटना के पांच दिन बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गौड़ा को हिरासत में लिया और उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है.