menu-icon
India Daily

अब बेंगलुरु में ऑटो से सफर करना होगा महंगा, RTA ने बढ़ाए दाम; जानें नए रेट और नियम

बेंगलुरु में अब ऑटो किराए में बढ़ोतरी हो गई है. नए नियमों के अनुसार, पहले 2 किलोमीटर का न्यूनतम किराया 36 रुपये होगा, जो पहले 30 रुपये था. अतिरिक्त किलोमीटर का किराया 18 रुपये हो गया है। रात 10 बजे से 5 बजे तक 50% अतिरिक्त शुल्क भी लागू होगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru News
Courtesy: Social Media

Bengaluru News: बेंगलुरु में अब ऑटो राइड्स और भी महंगे हो गए हैं.बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने 1 अगस्त से प्रभावी होने वाले नए ऑटो किराए की घोषणा की है.अब बेंगलुरु में ऑटो की सवारी करने से पहले आपको अपने बजट को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनानी होगी.

नए किराए के हिसाब से, पहले 2 किलोमीटर का न्यूनतम किराया अब 36 रुपये होगा, जो पहले 30 रुपये था.इसके अलावा, हर अतिरिक्त किलोमीटर का किराया 18 रुपये हो जाएगा, जबकि पहले यह 15 रुपये था.इसका मतलब है कि अगर आप लंबे रूट पर ऑटो लेते हैं तो आपकी यात्रा का खर्च पहले से कहीं ज्यादा हो सकता है.रात के समय (10 बजे से 5 बजे तक) 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा.यानी, रात के समय आपको हर किलोमीटर का किराया और भी ज्यादा चुकाना पड़ेगा.

वेटिंग चार्ज और सामान पर शुल्क

अगर आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में इंतजार करना पड़ता है तो पहले 5 मिनट का वेटिंग चार्ज मुफ्त रहेगा.उसके बाद, हर 15 मिनट के लिए 10 रुपये का वेटिंग चार्ज लागू होगा.

सामान लेकर यात्रा करने वालों के लिए एक और नया नियम है.अब तक 20 किलो तक सामान मुफ्त था, लेकिन अगर आपका सामान 20 किलो से ज्यादा है तो आपको हर अतिरिक्त 20 किलो पर 10 रुपये का शुल्क चुकाना पड़ेगा.कुल मिलाकर 50 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होगी.

क्या है मीटर की स्थिति?

ऑटो के मीटरों को भी 31 अक्टूबर तक फिर से सत्यापित और स्टांप किया जाएगा ताकि नए किराए सही तरीके से दर्शाए जा सकें. इस बदलाव से बेंगलुरु के ऑटो सवारियों को अब अपनी यात्रा की योजना बनाते समय अधिक खर्च का ध्यान रखना होगा.यह नया किराया व्यवस्था यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है, लेकिन अब तक की जानकारी से लगता है कि यह बदलाव लंबे समय तक रहेगा.