Palamu Crime News: पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना से मात्र 150 मीटर दूर गांधी चौक पर शनिवार रात करीब पौने दस बजे ‘सोना महल’ ज्वैलरी दुकान के मालिक अरुण सोनी (38) के साथ एक संगठित चोरी की घटना हुई. प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर अपनी बुलेट बाइक से घर लौटने की तैयारी कर रहे अरुण ने जैसे ही डिक्की में ज्वैलरी से भरा बैग रखा और हैंडल को छुआ, उनके हाथ गंदे हो गए. चोरों ने पहले से हैंडल पर मिट्टी व गंदगी लगा रखी थी ताकि वे हाथ धोने जाएं और उसी बीच बदमाश चोरी को अंजाम देकर फरार हो सकें.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 'चोरों ने मालिक की दिनचर्या पर नजर रखकर रात के अँधेरे का फायदा उठाया. उन्होंने बिना नंबर वाली काली पल्सर बाइक से घटना स्थल पर चुपके से पहुंचकर हाथ धोने के बहाने दुकान मालिक का ध्यान भटकाया.'
दो अपराधी घटनास्थल के आसपास पहले से ही इंतजार कर रहे थे. जैसे ही अरुण पानी लाने के लिए पीछे हटे, उन्होंने ज्वैलरी से भरा बैग निकालकर बाइक पर रखी पल्सर में ठूंसा और अँधेरे में भाग निकले. उनके खिलाफ तुरंत ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार घना बल—बटालियन सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के दर्जनों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और सहायक सुरुक्ता टीम को मसला सौंपकर स्थानीय हेल्पर एवं स्कूटी स्टैंड के परिचितों से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस को आशंका है कि कोई स्थानीय व्यक्ति या दुकान का कोई कर्मचारी घटना में शामिल हो सकता है, जिसने मालिक की दिनचर्या जानकर प्लान में मदद की हो.
इस घटना ने स्थानीय व्यापारी संघ को गहराई से झकझोर दिया है. जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'व्यापारियों की सुरक्षा के लिए रोशनी, पेट्रोलिंग और मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था तत्काल सुदृढ़ की जाए.'
दुकान मालिक का पूरा परिवार सदमे में है. उनकी पत्नी व मां-बहन लगातार रो-रोकर बेहाल हैं. व्यापारियों ने रात दस बजे के बाद दुकानों की बंदिशें बढ़ाने का निर्णय लिया है, जबकि स्थानीय व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षकों से दो दिन में आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.