रांची: झारखंड में लंबे समय से प्रतीक्षित नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने औपचारिक घोषणा कर दी है. रांची में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने चुनाव कार्यक्रम, आरक्षण व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता की जानकारी साझा की. अधिसूचना जारी होते ही राज्यभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने बताया कि झारखंड के सभी शहरी निकायों में एक चरण में चुनाव होंगे. मतदान 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासनिक तैयारियों को तेज कर दिया गया है. आयोग ने सभी जिलों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. राज्य चुनाव आयोग ने सभी सरकारी विभागों और अधिकारियों से इसका सख्ती से पालन करने की अपील की है. किसी भी नई योजना, तबादले या सरकारी घोषणाओं पर रोक रहेगी. आयोग का कहना है कि आचार संहिता का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखना है.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव 9 जनवरी को जारी आरक्षण सूची के आधार पर ही होंगे. इस बार रांची नगर निगम के मेयर का पद अनुसूचित जनजाति ST के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं धनबाद और चास नगर निगम के मेयर पद सामान्य श्रेणी के लिए तय किए गए हैं. आयोग ने स्पष्ट किया कि आरक्षण पूरी तरह संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप है.
राज्य की 20 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों के लिए SC, ST, OBC और अनारक्षित श्रेणियों के साथ महिला आरक्षण भी लागू रहेगा. गिरिडीह, गढ़वा, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज और पूर्वी सिंहभूम की कई नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. खूंटी, लातेहार, गोड्डा और रांची जैसे आदिवासी बहुल जिलों में ST वर्ग को प्राथमिकता दी गई है.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 28 जनवरी 2026 को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन होगा. 29 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 फरवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. 7 फरवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. इसके बाद 23 फरवरी को मतदान और 27 फरवरी को मतगणना होगी.