Jharkhand Crime: झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर चोरों का एक खतरनाक गिरोह सक्रिय हो गया है. साहेबगंज के तीन पहाड़ क्षेत्र से आने वाला यह गिरोह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल और पर्स चोरी करने के लिए कुख्यात है. इस गिरोह की सरगना एक महिला, सूरजमती, जिसे लोग 'दादी' के नाम से जानते हैं, बच्चों को इस्तेमाल करके चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है. रांची पुलिस ने हाल ही में इस गिरोह के दो नाबालिग सदस्यों को पकड़ा है, लेकिन दादी अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मासूम बच्चों से मोबाईल और पर्स कराती है चोरी
यह गिरोह रांची के व्यस्त बाजारों, मेलों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाता है. सूरजमती उर्फ दादी अपने साथ बच्चों को लेकर आती है और उन्हें भीड़ में चोरी करने की ट्रेनिंग देती है. ये बच्चे पलक झपकते ही लोगों के जेब से मोबाइल और पर्स गायब कर देते हैं. धुर्वा थाना पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि दादी उन्हें रांची लाई थी और किराए के मकान में रखकर चोरी करवाती थी.
तीन पहाड़ वाली 'दादी' का चोर गैंग हुआ सक्रिय
पुलिस के अनुसार सूरजमती एक महीने पहले साहेबगंज से आधा दर्जन बच्चों को लेकर रांची पहुंची थी. वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बच्चों को भेजती थी और खुद निगरानी करती थी. बच्चों को चोरी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वह उन्हें पैसे और अन्य लालच देती थी. यह गिरोह इतना शातिर है कि पकड़े जाने पर भी उनके पास से चोरी का सामान बरामद करना मुश्किल होता है, क्योंकि बच्चे तुरंत चुराया हुआ सामान अपने साथियों को सौंप देते हैं.
इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू
रांची पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि दादी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस साहेबगंज के तीन पहाड़ क्षेत्र में भी छापेमारी की योजना बना रही है. शहरवासियों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अपने सामान का विशेष ध्यान रखें. यह खबर रांची में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इस शातिर दादी के गिरोह से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.