रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस के 12 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान राज्य में उग्रवाद, संगठित अपराध और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को दिया गया है. झारखंड पुलिस मीडिया सेल ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा की.
मीडिया सेल के अनुसार झारखंड जगुआर में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है. उनकी अगुवाई में कई संवेदनशील अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिससे नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा स्थिति बेहतर हुई.
On the occasion of #RepublicDay2026
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) January 25, 2026
Jharkhand Police have been awarded with 12 Medals.
MSM-11, PSM-01 in recognition of their bravery, gallant action & extra ordinary dedication in the service of the nation while upholding the highest traditions of the Force (1/2) pic.twitter.com/sxNk2lz8Ff
वहीं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड जगुआर रांची के अनूप बिरथरे और पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची के पटेल मयूर कन्हैयालाल को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
इन अधिकारियों ने राज्य में उग्रवादी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ प्रभावी रणनीति अपनाकर कई बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया. गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में दो पुलिस उपाधीक्षक, तीन हवलदार और अन्य आरक्षी शामिल हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा झारखंड पुलिस को यह सम्मान राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए दिए गए योगदान के आधार पर दिया गया है.
पुलिस पदक पाने वालों में सुधीर कुमार, अनूप बिरथरे, पटेल मयूर कन्हैयालाल, संजय कुमार, कृष्णा कुमार छेत्री, अरुण कुमार ओझा, मारकुस सुनवार, जयदेव प्रधान, जेनेट मार्गरेट लकड़ा, कुमुदिनी कुजूर, सुफल ओड़ेया और मो. वसीम अख्तर शामिल हैं.
इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जोखिम भरी परिस्थितियों में भी साहस और समर्पण का परिचय दिया.
झारखंड पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरी पुलिस फोर्स के मनोबल को बढ़ाने वाला है. पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने इसे जनता के सहयोग और टीमवर्क का परिणाम बताया.
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी राज्य की सुरक्षा और शांति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे.गणतंत्र दिवस पर मिला यह सम्मान झारखंड पुलिस के लिए गर्व का विषय है.