Ranchi Roof Collapse: रांची के पिस्का मोर इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा लगातार हो रही बारिश के बीच हुआ, जिसने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मृतक एक बुजुर्ग व्यक्ति थे, जो स्कूल के बरामदे में सो रहे थे जब अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया. पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि मलबे में एक और व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.'
#WATCH रांची | ASI चंदू उरांव ने कहा, "बच्चे और बुजुर्ग उस दीवार के पास थे जिसका कोई खंभा नहीं था, जब वो गिरी तो दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। एक मलबे में दबा था और उसका शव यहां पड़ा है..." https://t.co/5V6G9JaQyq pic.twitter.com/5Z5fwL3pDi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
पुलिस ने कहा कि मलबे में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है. हालांकि, अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति स्कूल से जुड़ा हुआ था या नहीं. झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जो संभवतः इस दुर्घटना का मुख्य कारण बनी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही और जानकारी प्राप्त होगी.
स्थानीय निवासी और स्कूल के आस-पास के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं. स्कूल परिसर में ऐसे हादसों से बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं, जबकि अधिकारियों ने मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने की पूरी कोशिश की.