menu-icon
India Daily

झारखंड में बारिश ने मचाई तबाही! ढह गई सरकारी स्कूल की छत, 1 की मौत और 1 घायल

रांची के पिस्का मोर इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा लगातार हो रही बारिश के बीच हुआ, जिसने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ranchi Roof Collapse
Courtesy: Social Media

Ranchi Roof Collapse: रांची के पिस्का मोर इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा लगातार हो रही बारिश के बीच हुआ, जिसने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया है.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, मृतक एक बुजुर्ग व्यक्ति थे, जो स्कूल के बरामदे में सो रहे थे जब अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया. पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया, 'हमें सूचना मिली थी कि मलबे में एक और व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.'

बचाव कार्य जारी 

पुलिस ने कहा कि मलबे में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए बचाव कार्य चल रहा है. हालांकि, अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति स्कूल से जुड़ा हुआ था या नहीं. झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जो संभवतः इस दुर्घटना का मुख्य कारण बनी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही और जानकारी प्राप्त होगी.

आस-पास के लोग गहरे सदम में

स्थानीय निवासी और स्कूल के आस-पास के लोग इस हादसे से गहरे सदमे में हैं. स्कूल परिसर में ऐसे हादसों से बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं, जबकि अधिकारियों ने मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने की पूरी कोशिश की.