Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को पुष्टि कर बताया कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया गया जिसमें आत्मघाती बम विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए. वहीं, दर्जनों सैनिक घायल हैं. बता दें कि यह आत्मघाती बम विस्फोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अफगानिस्तान सीमा के पास हुआ.
उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक लोकल सरकारी अधिकारी ने कहा कि आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सैन्य काफिले में दे मारा. विस्फोट में 13 सैनिक मारे गए, 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक घायल हो गए. हालांकि, अभी तक किसी भी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन यह क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा हमलों का लगातार टारगेट रहा है.
#UPDATE "A suicide bomber rammed an explosive-laden vehicle into a military convoy. The blast killed 13 soldiers, injured 10 army personnel and 19 civilians," said a local government official in North Waziristan district of Khyber Pakhtunkhwa province, Pakistan. pic.twitter.com/Vw6Iu0Iydd
— AFP News Agency (@AFP) June 28, 2025
इस विस्फोट से आस-पास के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. खैबर पख्तूनख्वा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया, "विस्फोट के कारण दो घरों की छतें भी गिर गईं, जिससे 6 बच्चे घायल हो गए." हालांकि, अभी तक किसी भी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. यह इलाका तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमलों का लगातार निशाना रहा है.
बता दें कि इस आत्मघाती बम विस्फोट से आतंकवादी हिंसा में तेज वृद्धि के बीच हुई है. खबरों के अनुसार, मार्च में पाकिस्तान सेना ने दक्षिण वजीरिस्तान में जंडोला चेकपोस्ट के पास फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप पर आत्मघाती हमले के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े 10 आतंकवादियों को मारने का दावा किया था. इसके अलावा इसी महीने बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने गुडलार और पीरू कुनरी के पास जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया, जिसमें 21 यात्री और चार अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए.