menu-icon
India Daily

Jharkhand Maoist Killed: झारखंड के पलामू में माओवादी कमांडर ढेर, ₹15 लाख इनामी नक्सली घायल

Jharkhand Maoist Killed: मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के बीच सीताचुआन इलाके के पास सोमवार देर रात सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए और माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Jharkhand Maoist Killed
Courtesy: social media

Jharkhand Maoist Killed: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्रों के बीच स्थित सीताचुआं इलाके में हुई. इस ऑपरेशन में एक शीर्ष माओवादी कमांडर मारा गया, जबकि एक अन्य भारी भरकम इनामी नक्सली घायल हो गया.

पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाईएस रमेश ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'पलामू में सुरक्षा बलों और लाल आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई. इसमें एक माओवादी का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है.' हालांकि एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की है कि मारे गए नक्सली की पहचान तुलसी भुनियन के रूप में हुई है, जो एक कुख्यात माओवादी कमांडर था.

₹15 लाख का इनामी नक्सली घायल

इस मुठभेड़ में नितेश यादव नामक एक माओवादी को गोली लगी है, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. पुलिस के अनुसार उसके सिर पर ₹15 लाख का इनाम था. हालांकि DIG रमेश ने कहा है कि इस घायल की पहचान और इनाम की पुष्टि अभी चल रही है.

मुठभेड़ के बाद हथियार बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों से कई हथियार जब्त किए हैं, जिनमें एक सेल्फ-लोडिंग राइफल भी शामिल है. पूरे इलाके को घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

लेटेहार में एक और माओवादी ढेर, दूसरा गिरफ्तार

इससे पहले रविवार रात लेटेहार जिले के दउना जंगल में भी माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें मनोज यादव नामक माओवादी मारा गया, जिस पर ₹5 लाख का इनाम था. वहीं, एक अन्य माओवादी कुंदन खेरवार को गिरफ्तार किया गया, जिस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था. हालांकि DIG रमेश ने यह स्पष्ट किया कि कुंदन पर घोषित इनाम की पुष्टि अभी शेष है.