menu-icon
India Daily

सोनम की तरह झारखंड में पति निकला बेवफा, ट्रेन से धक्का देकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

झारखंड के लातेहार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 24 वर्षीय जूही देवी की मौत को पहले एक हादसा समझा जा रहा था, लेकिन अब पुलिस की जांच ने इसे हत्या का मामला बना दिया है. यह मामला सोनम रघुवंशी कांड जैसा ट्विस्ट लेकर सामने आया है, जहां महिला की मौत को उसके पति ने जानबूझकर हादसा बनाने की कोशिश की थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 24 वर्षीय जूही देवी की मौत को पहले एक हादसा समझा जा रहा था, लेकिन अब पुलिस की जांच ने इसे हत्या का मामला बना दिया है. यह मामला सोनम रघुवंशी कांड जैसा ट्विस्ट लेकर सामने आया है, जहां महिला की मौत को उसके पति ने जानबूझकर हादसा बनाने की कोशिश की थी.

सूत्रों के अनुसार, महादेव सिंह, जो जूही का पति था उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महादेव ने शुरू में दावा किया था कि उसकी पत्नी जूही देवी का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन से गिर गई थी. मगर पुलिस जांच में सामने आया कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश थी. महादेव ने खुद अपनी पत्नी को ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पारिवारिक विवाद था हत्या की वजह

चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह के अनुसार, महादेव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसकी पत्नी के साथ घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस विवाद के कारण उसने अपने गुस्से में आकर जूही को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. जब जूही गिरकर मरी, तो महादेव ने इस घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने शुरू की जांच

यह मामला पहले राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा दर्ज किया गया था, लेकिन जब जांच बढ़ी, तो महादेव की कहानी झूठी साबित हुई. पुलिस ने महादेव को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

क्या था आरोपी का मकसद?

महादेव का दावा था कि वह अपनी पत्नी के साथ अच्छे रिश्ते में था, लेकिन असल में यह घटना पारिवारिक झगड़े का परिणाम थी. महादेव का मकसद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने का था, ताकि वह अपनी जिंदगी फिर से अपनी शर्तों पर जी सके.