Ranchi Murder Case: झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित बालसिरिंग रोड के पास गरसुल बांध (पुल) पर दो चचेरे भाइयों की गला रेतकर हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.पुलिस को सूचना मिली कि दो युवकों की लाशें पुल के पास पड़ी हैं.मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाली सच्चाई पता चली.मृतकों में से एक युवक खुदिया मुंडा पर कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप था.जब पीड़िता ने यह बात अपने प्रेमी को बताई, तो उसने बदला लेने की साजिश रच डाली.उसने अपने साथियों के साथ मिलकर खुदिया और उसके चचेरे भाई लुका मुंडा को बुलाया और दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्रेमी ने लड़की से ही खुदिया को फोन करवाकर पार्टी का बहाना बनाकर गरसुल पुल पर बुलाया.खुदिया अपने चचेरे भाई लुका के साथ वहां पहुंचा, जहां पहले से लड़की, उसका प्रेमी और अन्य तीन लोग मौजूद थे.जैसे ही दोनों युवक वहां पहुंचे, सभी ने उन्हें पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियार से दोनों का गला रेत दिया.
हत्या के बाद आरोपी खुदिया की बाइक लेकर मौके से फरार हो गए.चूंकि मामला पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर था, पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली.सर्विलांस और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, 'मृतकों की पहचान खूंटी के रहने वाले खुदिया मुंडा और लुका मुंडा के रूप में हुई है. दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है.जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.'