menu-icon
India Daily

Jharkhand: बच्चों से भरे स्कूली ऑटो मे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत 4 की मौके पर मौत

Jharkhand Accident: झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Jharkhand Accident

Jharkhand Accident: झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन स्कूली बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा गोला थाना क्षेत्र के मठवाटांड़ में हुआ, जब आलू से लदा एक ट्रक स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को टक्कर मार गया. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

घटना के अनुसार, गुड विल स्कूल के बच्चे रोज की तरह ऑटो से स्कूल जा रहे थे. जब ऑटो मठवाटांड़ के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक और अन्य घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

इलाके में मचा कोहराम:

हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलने पर रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल मनमानी कर रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे हैं. लोगों ने सरकार से ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने जानकारी दी कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे स्कूल जा रहे थे. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चार लोगों की जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.