Jharkhand Accident: झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते हुई. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को रांची के रिम्स रेफर किया गया है.
एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि यह घटना सतबरवा इलाके के कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर हुई. बस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी, तभी रास्ते में एक सामान ढोने वाली गाड़ी से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कुछ को तुम्बागड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जिससे यह पता चल सके कि हादसे की असली वजह क्या थी और भविष्य में ऐसे हादसों को कैसे रोका जा सकता है.
इससे पहले पलामू के ही रेड़मा ओवरब्रिज पर बुधवार रात एक अन्य हादसा हुआ था, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान गढ़वा के बुक्का निवासी अनूप कुमार पासवान के नाम से की गई, जबकि घायल युवक मनु पासवान का इलाज रिम्स में चल रहा है.
स्थानीय प्रशासन लगातार रोड सेफ्टी को लेकर प्रयास कर रहा है, लेकिन कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से सर्दियों के दौरान सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो जाती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सर्दियों में गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और कम स्पीड में गाड़ी चलाएं जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.