menu-icon
India Daily

Hemant Soren Govt: मैया सम्मान योजना के 5000 रुपये आज होंगे खाते में ट्रांसफर, 56 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा

मैया सम्मान योजना झारखंड में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक अहम पहल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में, राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से महिलाओं को बेहतर जीवनशैली और समान अवसर देने का प्रयास किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hemant Soren Govt
Courtesy: Social Media

Hemant Soren Govt: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को मैया सम्मान योजना के तहत राज्य की 56 लाख महिलाओं के खाते में दो माह की किस्त के रूप में 5,000 रुपये हस्तांतरित करेंगे. इस योजना के तहत, राज्य सरकार अब 18 से 50 साल की हर एक महिला को हर महिला को 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. पहले इस योजना के तहत 1,000 रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. इस कदम से हर महिला को सालाना 30,000 रुपये मिलेंगे.

मैया सम्मान योजना की शुरुआत अगस्त 2023 में की गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह झारखंड के भविष्य के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में समानता और न्याय की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

सीएम हेमंत सोरेन ने योजना को लेकर क्या कहा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं, जिससे समाज में एक ज्यादा न्यायपूर्ण और समृद्ध भविष्य की नींव रखी जा रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी यह योजना बेहद अहम है, क्योंकि जब महिलाओं के पास अधिक आर्थिक साधन होते हैं, तो वे संसाधनों का प्रबंधन अधिक सतत (सस्टेनेबल) तरीके से करती हैं. झारखंड जैसे राज्य में, जहां महिलाएं पारंपरिक रूप से अहम किरदार निभाती हैं, वहां इस योजना के द्वारा वन संरक्षण, टिकाऊ कृषि पद्धतियां, और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा मिल सकता है.

योजना के शोध और प्रभाव

शोध से यह भी साफ हुआ है कि जब महिलाओं के पास अधिक आर्थिक संसाधन होते हैं, तो वे पारंपरिक ऑप्शन के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ (सस्टेनेबल) ऑप्शन को अपनाती हैं. झारखंड में महिलाएं अक्सर कृषि, वन और दूसरे पारंपरिक कार्यों में शामिल रहती हैं. ऐसे में, यह योजना महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और संसाधन प्रबंधन को भी प्रोत्साहित करेगी.

इसके अलावा, इस योजना से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी में भी सुधार हो सकता है, क्योंकि यह योजना उन्हें रोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान करती है.

मैया सम्मान योजना की विस्तारित राशि

मैया सम्मान योजना की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसमें लाभार्थियों को हर महिला 1,000 रुपये दिए जाते थे. अब, राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव 2024 के बाद इस राशि में वृद्धि की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुसार, अब हर महिला को प्रति माह 2,500 रुपये मिलेंगे, जो हर साल 30,000 रुपये तक हो जाएगा. आज सीएम हेमंत सोरेन इस योजना के तहत 56 लाख महिलाओं को एक साथ 5,000 रुपये की राशि दो माह की किस्त के रूप में हस्तांतरित करेंगे.