Dumka Jharkhand: झारखंड के दुमका में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ऑटो और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में मारे गए सभी लोग नोनीहाट गांव के रहने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी लोग नोनीहाट से टेंपो पर सवार होकर मसानजोर डैम घूमने के लिए गए थे. लौटते समय धान से लदे हुए ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे में सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
#WATCH | Jharkhand: 4 people died and several injured after an auto and truck collided with each other in Dumka. pic.twitter.com/u5SkdMCSUm
— ANI (@ANI) January 4, 2025
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान कड़हलबिल के रहने वाले संजय साह (55 साल), उनकी पत्नी पूनम देवी (45 साल) और उनकी बेटी मुस्कान (22 साल) के रूप में की गई है. बता दें, हादसे में ऑटो ड्राइवर बिट्टू की भी मौत हो गई है.