Himanta Biswa Sarma on Muslim Population in Jharkhand: झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी सहप्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया किया झारखंड मेंं मुस्लिमों की आबादी बढ़ रही है, जबकि आदिवासियों की कम हो रही है. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम आबादी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण घुसपैठ है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या एक परिवार 10-12 बच्चे पैदा कर रहा है? यदि परिवार इतने सारे बच्चें नहीं पैदा कर रहा तो निश्चित रूप से लोग बाहर से आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने घुसपैठियों के खिलाफ आग लगाई है. लॉर्ड हनुमान ने लंका जलाई थी. हमें घुसपैठियों के खिलाफ आग लगानी होगी और झारखंड को एक गोल्डेन लैंड बनाना होगा. संथाल परगना में, आदिवासी आबादी कम हो रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है."
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अगर घुसपैठ नहीं हो रही तो मुस्लि आबादी में वृद्धि का क्या कारण है. उन्होंने कहा, "हर मुस्लिम एक घुसपैठू नहीं है, लेकिन हर 5 साल में मुसलमानों की आबादी कैसे बढ़ रही है? क्या एक परिवार 10-12 बच्चों को जन्म दे रहा है. यदि परिवार इतने सारे बच्चों को जन्म नहीं दे रहे हैं, तो निश्चित रूप से लोग बाहर से आ रहे हैं. यह एकदम सिंपल मैथमेटिक्सहै कि घुसपैठ की वजह से जनसंख्या बढ़ रही है."
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर सैंथल परगना डिवीजन में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) को लागू करेगी. असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "कल भी आपने झारखंड सरकार के आंतरिक पत्र को देखा, जिसमें यह लिखा गया था कि घुसपैठियों को मद्रास में प्रशिक्षण दिया जाता है, और आधार कार्ड बनाए जाते हैं. इसलिए कई चीजें आगे आ रही हैं, हम मानते हैं कि इन चुनावों के बाद भाजपा सरकार का गठन किया जाएगा और हम हम. संथाल परगना में एनआरसी को लागू करेंगे."