Elephant Gave Birth Baby Video: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला वाक्या सामने आया है. एक गर्भवती हथिनी ने रेलवे ट्रैक के पास अपने बच्चे को जन्म दिया, जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मालगाड़ी को दो घंटे तक रोक दिया. यह घटना रामगढ़ वन प्रमंडल के सरवाहा गांव के पास हजारीबाग-बरकाकाना रेलखंड पर हुई. इस मार्मिक दृश्य को कैमरे में कैद किया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस वीडियो को शेयर कर अधिकारियों की संवेदनशीलता की सराहना की है.
हथिनी ने रेल की पटरी पर दिया बच्चे को जन्म
बताया जाता है कि 25 जून को एक हथिनी अपने झुंड से बिछड़कर रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गई थी. वह प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी हालत देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित किया. रामगढ़ वन प्रमंडल के अधिकारी नितीश कुमार ने रेलवे प्रशासन से संपर्क कर मालगाड़ी को रोकने का अनुरोध किया. रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को दो घंटे तक रोके रखा, ताकि हथिनी सुरक्षित रूप से अपने बच्चे को जन्म दे सके. प्रसव के बाद हथिनी अपने नवजात शावक के साथ जंगल की ओर चली गई.
Jharkhand train waits 2 hours as elephant delivers calf on tracks, then calmly walks into forest. pic.twitter.com/mS8Yr5tFUj
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) July 9, 2025
इस घटना ने मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व की खूबसूरत मिसाल पेश की है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह घटना मानवता और संवेदनशीलता का प्रतीक है. उन्होंने वन विभाग और रेलवे की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ ने मां और बच्चे दोनों की जान बचाई. मंत्री ने यह भी बताया कि पर्यावरण और रेल मंत्रालय ने मिलकर 3,500 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वे किया है, जिसमें 110 संवेदनशील वन्यजीव क्षेत्रों की पहचान की गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.