Korba Viral Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित वन नाइट क्लब के बाहर शराब के नशे में एक महिला का हंगामा हुआ, जिसने पुलिस के सामने बुरा बर्ताव किया. यह घटना ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के पाम मॉल के पास हुई, जहां एक नशे में धुत महिला ने पुलिस के साथ बहस की और सड़क पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ.
इस घटना के दौरान महिला का व्यवहार बेहद आक्रामक था, और वह पुलिस अधिकारियों से बहस करते हुए यह कहते हुए सुनी गईं, 'मेरे पति को आप लोग मार के दफना दोगे.' महिला ने आरोपी व्यक्ति को अपना पति बताते हुए पुलिस से कह दिया कि वह उनका पति है, और वह इसे लेकर उलझ रही थीं. इसके बाद महिला को पुलिस ने शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति अधिक बिगड़ गई.
#उड़ताछत्तीसगढ़
❌⛔️सावधान! वीडियो में भारी गाली-गलौज है — Viewers Discretion Advised📛⛔️
🚫📵🎧 कृपया हेडफोन लगाकर या म्यूट करके देखें | Loud verbal abuse in video🔞🚫
💥 Verdant industrial district Korba in Chhattisgarh ERUPTS outside One Night Club!
Drunken chaos, slaps &… pic.twitter.com/zCOAaNm4NZ— Mukesh S Singh (@truth_finder04) July 8, 2025Also Read
- Viral Video: संभल में महिला पर सांड का खौफनाक हमला, सींगों से उछाला फिर पैरों से कुचला; वीडियो देख कांप उठे लोग
- दुल्हन की सहेलियों ने दिलाए 7 नए वचन, दूल्हे ने सब पर किए साइन– VIDEO देख बोले लोग, 'भाई फंसा गया'!
- महिला से प्यार से तरबूज लेते नन्हे हाथी का VIDEO वायरल, लोग बोले- 'ऐसी मासूमियत ऑफिस में चले तो स्ट्रेस ही खत्म हो जाए'
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें महिला के असामान्य और जोर-जोर से बात करने का तरीका साफ नजर आ रहा था. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को महिला के साथ धैर्य से बर्ताव करते हुए देखा जा सकता है, वह उसे शांति बनाए रखने और घटनास्थल से हटने की सलाह दे रहे थे.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार, यह झगड़ा रात के समय नाइट क्लब के अंदर शुरू हुआ था और बाद में सड़क पर फैल गया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान एक महिंद्रा थार गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों समूहों ने शांत होने से इंकार कर दिया और न केवल एक-दूसरे से बल्कि पुलिस से भी बहस करते रहे. हालांकि, इस दौरान किसी भी पक्ष ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं करवाई.